scorecardresearch
 

विवेक ओबरॉय हो गए अब समझदार

आजकल विवेक को लेकर दो खबरें हैं. पहली महेश भट्ट की एक फिल्म को लेकर है, जिसमें संजय दत्त की जगह उनको लेने की बात थी. दूसरी खबर राकेश रोशन की फिल्म कृष 2 को लेकर है, जिसमें विवेक को मेन विलेन के तौर पर साइन किया गया है.

Advertisement
X

आजकल विवेक को लेकर दो खबरें हैं. पहली महेश भट्ट की एक फिल्म को लेकर है, जिसमें संजय दत्त की जगह उनको लेने की बात थी. दूसरी खबर राकेश रोशन की फिल्म कृष 2 को लेकर है, जिसमें विवेक को मेन विलेन के तौर पर साइन किया गया है.

पेच यह है कि विवेक के लिए भट्ट एकाएक बहुत छोटे मेकर हो गए. तारीखों का मामला फंसा तो वे रोशन की ओर हो लिए.

जानकारों को यकीन नहीं हो रहा कि विवेक इतने समझदार भी हो सकते हैं. भट्ट कैंप अब उन्हें अन-प्रोफेशनल कहे तो कहा करे. अरसे बाद विवेक एक ऐसी खबर के साथ लौटे हैं, जिसका सलमान या ऐश्वर्य से कोई लेना-देना नहीं है.

Advertisement
Advertisement