scorecardresearch
 

'रा. वन' के लिए होमशॉप-18 के साथ समझौता

अपनी फिल्म 'रा. वन' के प्रचार में घूम रहे शाहरुख खान ने इस फिल्म से जुड़ी सामग्रियों की बिक्री के लिए टीवी चैनल 'होमशॉप18' के साथ समझौता किया है. शाहरुख ने कहा कि फिल्म से जुड़ी सामग्रियों को खरीदने का यह मौका है.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

अपनी फिल्म 'रा. वन' के प्रचार में घूम रहे शाहरुख खान ने इस फिल्म से जुड़ी सामग्रियों की बिक्री के लिए टीवी चैनल 'होमशॉप18' के साथ समझौता किया है. शाहरुख ने कहा कि फिल्म से जुड़ी सामग्रियों को खरीदने का यह मौका है.

यू ट्यूब पर मिलेगी 'रा.वन' की जानकारी...
शाहरुख ने जारी एक बयान में कहा कि मैं चाहूंगा कि सभी लोग फिल्म देखें और मेरे चरित्र जी. वन को घर लाएं. उन्होंने कहा कि इस समझौते से लोगों तक पहुंचने में मदद मिलेगी. हम हॉलीवुड की तरह भारत में फिल्म विपणन की नई पद्धति अपनाने की कोशिश कर रहे हैं. इसमें 'रा. वन' से जुड़े पेंसिल बाक्स, कॉपी, गुल्लक और लंच बाक्स आदि चैनल पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.

शाहरुख की 'रा वन' का म्‍यूजिक लांच
'होमशाप18' के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप मल्होत्रा ने कहा कि शाहरुख इन वस्तुओं को पूरे देश के परिवारों तक पहुंचाना चाहते थे और उन्हें एक मंच उपलब्ध कराते हुए हमें खुशी हो रही है.

Advertisement
Advertisement