scorecardresearch
 

'जी.वन' के साथ पर्दे पर भिड़ा ‘रा-वन’

शाहरुख खान की यह फिल्म रूपहले पर्दे पर एक साथ 4,000 प्रिंट के साथ आ देश के सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है.

Advertisement
X
रा-वन
रा-वन

शाहरुख खान की यह फिल्म रूपहले पर्दे पर एक साथ 4,000 प्रिंट के साथ देश के सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है.
किंग खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म रा-वन रिलीज हो चुकी है हालांकि भारत में रिलीज से पहले दुबई में इसका भव्य प्रीमियर हुआ. लंदन में भी इसका प्रीमियर आयोजित किया गया.
फोटो गैलरी: शाहरुख की 'रा वन' का म्‍यूजिक लांच | किंग खान की पार्टी 

शाहरुख खान की यह फिल्म रूपहले पर्दे पर एक साथ 4,000 प्रिंट के साथ चुकी है और देश भर के सिनेमा हॉल इसके एक दिन में ज्‍यादा से ज्‍यादा शो दिखा कर पैसा बना रहे हैं. इसके सैटेलाइट राइट्स 35 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं जबकि ड्रिस्ट्रीब्यूशन राइट्स 70 करोड़ रुपये में बेचे गए.

फोटो गैलरी: आजतक पर फिल्‍म 'रा वन' की पहली झलक... 

किंग खान की रा-वन 175 करोड़ रुपये की लागत से बनी है. जबकि इसके प्रमोशन में किंग खान ने खर्च कर दिया है 52 करोड़ रुपया.
फोटो गैलरी: यू ट्यूब पर मिलेगी 'रा.वन' की जानकारी... | गौरी संग शाहरुख 

कमाई के लिहाज से आमिर खान की फिल्म थ्री इडियट्स हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म मानी जाती है. इसने सबसे ज्यादा कमाई का रिकार्ड बनाया था. सलमान की दबंग और बॉडीगार्ड भी बहुत बड़ी हिट रही थी. ऐसे में शाहरुख की रा-वन क्या इन फिल्मों से आगे निकल पायेगी.

Advertisement

फिल्म रा-वन से जुडे़ कुछ रोचक तथ्य
1. शाहरुख की फिल्म ‘रा-वन’ को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है. जबकि करीना कपूर और अर्जुन रामपाल ने इसमें अहम किरदार निभाया है.

2. फिल्म का लगभग 500 थ्री डी संस्करण भी रिलीज हो रहा है.

3. फिल्म को तमिल और तेलुगु में भी डब किया गया है.

4. रा-वन को दक्षिण कोरिया और हांगकांग में भी रिलीज किया जा रहा है.

5. इस फिल्म का आइडिया अनुभव सिन्हा को तब आया जब उन्होंने 6 साल पहले एक विज्ञापन में दो बच्चों को एक रिमोट से कार चलाते देखा था.

6. अनुभव सिन्हा और शाहरुख खान ने इस फिल्म को बनाने के लिए विभिन्न भाषाओं की लगभग 600 सुपरहीरो फिल्में देखीं.

7. शाहरुख ने ऑस्कर विनर रेसुल पोकुट्टी को फिल्म में स्पेशल इफेक्ट के लिए अपनी टीम में जोड़ा और पूरी टीम साउंड इफेक्ट के लिए लॉस एंजिलिस गई.

8. इस फिल्म की तकनीक कई कारणों से नई है. भारत में यह पहली बार है जब किसी फिल्म में 3,500 वीएफएक्स शॉट्स इस्तेमाल किया गया है.

9. लंदन, पेरिस, बैंकॉक और अमेरिका के कई नामी स्टूडियो की मदद से इस फिल्म में स्पेशल इफेक्ट दिखाया गया है.

10. इस साइंस फिक्सन के रिलीज के लिए कई सिनेमा घरों ने डाल्बी डिजिटल 7.1 को लगाया है.

Advertisement

11. पहले जैकी चैन को इस फिल्म में एक किरदार के लिए एप्रोच किया गया था लेकिन बाद में वह किरदार चाइनीज-अमेरिकन एक्टर टॉम वू ने निभाया.

12. शाहरुख ने अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायक एकॉन को अपनी फिल्म में गाने के लिए मना लिया. एकॉन ने इस फिल्म में ‘छम्मकछल्लो’ और ‘क्रिमिनल’ नामक दो गाने गाए हैं.

13. शाहरुख ने जो जी-वन के कपड़े पहने हैं वो सिलिकॉन, स्टाइरोफोम और रबर का बना है. यह काफी वजनी है. इस किरदार को निभाने के दौरान इस भारी भरकम कपड़े को पहनने से किंग खान का वजन 5 किलो कम हो गया.

14. शाहरुख ने इस फिल्म में जो किरदार किया है उसके मेकअप के लिए उन्हें दिन में 8 से 10 घंटे तक बिना खाए पीये रहना पड़ता था.

15. तमिल सुपरस्टार रजनीकांत और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी इस फिल्म में दिखेंगी.

16. अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म के लिए अपनी आवाज दिया है.

17. रा-वन के म्यूजिक लांच के कार्यक्रम को एक साइट पर लाइव दिखाया गया. इस इवेंट की टेलीकास्ट राइट्स को 10 करोड़ रुपये में बेचा गया.

18. फिल्म की सैटेलाइट राइट्स को 35 करोड़ रुपये में बेचा गया. जबकि इसके डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स को 77 करोड़ रुपये में बेचा गया.

Advertisement

19. बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपनी आगामी फिल्म ‘रा-वन’ को सफल बनाने के लिए कोई कोर-कसर अधूरी नहीं छोड़ी है. फिल्म का बजट ही अपने आप में एक कहानी बयां करता है. शाहरुख ने अपनी इस फिल्म के निर्माण में 150 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. बजट के लिहाज से यह भारत की तीसरी सबसे महंगी फिल्म है.

20. ‘रा-वन’ बॉलीवुड की तीसरी ऐसी फिल्म है, जिसका बजट 100 करोड़ रुपये को पार कर गया है. फिल्म इतिहासकार एस. एम. एम. औसाजा ने कहा, ‘यह सम्भव है कि यह तीसरी सर्वाधिक महंगे बजट की फिल्म है.’

21. इसके पहले 2009 में बनी अक्षय कुमार की ‘ब्ल्यू’ पहली ऐसी फिल्म थी जो 129 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुई थी जबकि साल 2010 में 190 करोड़ रुपये में बनी रजनीकांत की फिल्म ‘इंधिरन’ महंगी फिल्मों की सूची में सबसे ऊपर पहुंच गई.

22. ‘रा-वन’ की सफलता के लिए खान स्टार प्रचारक के रूप में आठ शहरों का दौरा कर चुके हैं और इस दौरान वह 25 ब्रांड्स के साथ जुड़े.

23. किंग खान ने 52 करोड़ रुपये सिर्फ इसके मार्केटिंग पर खर्च किए हैं.

24. ‘रा-वन’ के प्रचार प्रसार में शाहरुख ने कोई कसर नहीं छोड़ा. उन्होंने बच्चों को लुभाने के लिए ‘रा-वन’ की पेंसिल बाक्स, कॉपी, गुल्लक और लंच बाक्स आदि भी बाजार में उतार दिए हैं.

Advertisement

दिवाली पर इससे पहले भी शाहरुख खान की डॉन, ओम शांति ओम रिलीज हो चुकी है और सुपरहिट भी रही हैं.

Advertisement
Advertisement