अपनी आगामी फिल्म ‘गांधी टू हिटलर’ में हिटलर की प्रेमिका इवा ब्राउन की भूमिका में दिखने वाली नेहा धूपिया का मानना है कि उनकी यह भूमिका काफी कठिन और भावनात्मक थी.
उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक चरित्र को पर्दे पर अभिनय के जरिये उतारना काफी कठिन था. नेहा ने कहा ‘अतीत में मैंने कुछ ऐसी भूमिकायें की हैं जिनसे मुझे काफी लगाव हो गया था. 'एक चालीस की लास्ट लोकल में' मधु की भूमिका, 'मिथ्या' में सोनम की भूमिका और 'गांधी टू हिटलर' में इवा की भूमिका उन्हीं में से एक है.’
30 वर्षीय अभिनेत्री नेहा इससे पहले की पांच हास्य फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं और लंबे समय बाद गंभीर अभिनय करने के बाद वह काफी खुश हैं.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं m.aajtak.in पर.