गायिका एमी वाइनहाउस की शराब की दीवानगी से उनके मित्र परेशान हैं और उन्हें लगता है कि वह खुद को खत्म कर सकती हैं.
हफिंगटन पोस्ट के मुताबिक, शराब की लत के कारण वाइनहाउस पहले ही नशा मुक्ति केंद्र के चक्कर काट चुकी हैं.
गायिका का यूरोपीय दौरा रद्द होने के बाद उनके एक दोस्त ने कहा, ‘उनका पीना काबू से बाहर हो गया है. वह वोदका पीकर हमेशा नियंत्रण से बाहर रहती हैं.’
उनके ब्वॉयफ्रेंड रेग ट्राविस ने भी उनसे तौबा कर ली है और कहा है कि जब वाइनहाउस पीएंगी तब वह उनसे मुलाकात नहीं करेंगे.