बालीवुड स्टार आमिर खान ने आज कहा कि वह राजनीतिक दलों को उनकी आगामी फिल्म ‘पीपली लाइव’ के गीत ‘महंगाई डायन’ का प्रयोग नहीं करने देंगे.
आमिर ने फिल्म के संगीत जारी किए जाने से इतर पत्रकारों से कहा, ‘‘हम किसी को राजनीतिक प्रयोग के लिए गीत नहीं देंगे. यह गीत फिल्म की कहानी का हिस्सा है और यह किसी भी राजनीतिक अभियान में प्रयोग नहीं होगा.’’
कुछ विपक्षी पार्टियों ने फिल्म निर्माता से इस गीत के अधिकार हासिल करने के लिए संपर्क किया था ताकि इस गीत का प्रयोग सरकार के खिलाफ अभियान चलाने में किया जा सके. ‘पीपली लाइव’ की कहानी किसानों की आत्महत्या, उसका मीडिया और राजनीतिक असर से जुड़ी हुई है.