डायरेक्टर कबीर खान की अपकमिंग फिल्म 83 से क्रिकेटर्स के लुक में एक्टर्स की फर्स्ट लुक सीरीज चर्चा का विषय बनी हुई है. सीरीज के लेटेस्ट लुक में लंबे कद-काठी वाले मशहूर भारतीय ऑल राउंडर रोजर बिन्नी का पोस्टर आउट किया गया है. रोजर के लुक में एक्टर निशांत दहिया परफेक्शन का उदारहण नजर आ रहे हैं.
डायरेक्टर कबीर खान ने इंस्टाग्राम पर रोजर बिन्नी के लुक में एक्टर निशांत दहिया का लुक शेयर किया है. इसी के साथ उन्होंने रोजर की प्रशंसा में लिखा, '1983 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले, यह लंबे कद वाला ऑल-राउंडर तब आया जब देश को उनकी जरुरत थी. हमारे अगले डेविल से मिलें'. इससे पहले कीर्ति आजाद के लुक में दिनकर शर्मा, संदीप पाटिल के लुक में चिराग पाटिल, यशपाल शर्मा के लुक में जतिन सरना, मोहिंदर अमरनाथ के लुक में साकिब सलीम का लुक जारी किया गया था. इसके अलावा के श्रीकांत के लुक में जीवा और सुनील गावस्कर के लुक में ताहिर राज भसीन का लुक भी आउट हुआ था.
View this post on Instagram
ऐसे हो रहा फिल्म का प्रचार
जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है मेकर्स ने 83 की टीम के पहले लुक की सीरीज के साथ प्रचार शुरू कर दिया है. 83 में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं और दीपिका पादुकोण कपिल देव की पत्नी रोमी देव की भूमिका में एक कैमियो अवतार में दिखाई देंगी.
अब तक की सबसे बड़ी खेल फिल्म में से एक, 83 मधु मंटेना, साजिद नाडियाडवाला और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा सह-निर्मित की गई है. फिल्म से रणवीर सिंह के पहले लुक ने दर्शकों को काफी एक्साइटेड कर दिया था. फिल्म में कपिल देव के लुक में रणवीर सिंह शानदार लग रहे हैं. फिल्म 10 अप्रैल 2020 में बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है.