स्टार डांसर सपना चौधरी के करोड़ों दीवाने हैं. लेकिन ये चर्चा जारों पर है कि सपना चौधरी का जिस पर दिल आया है उस देसी मुंडे का नाम है वीर साहू. पेशे से सिंगर, कंपोजर, लिरिसिस्ट और एक्टर वीर शाहू को हरियाणा का बब्बू मान भी कहा जाता है.
अपने किलर लुक्स, टशन, देसी स्वैग और कूल एटिट्यूड के लिए फेमस वीर साहू हरियाणवी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का लोकप्रिय चेहरा हैं. उनकी पर्सनैलिटी में जाट टशन साफ झलकता है.
सपना चौधरी की तरह वीर साहू भी जाट हैं. दोनों एक ही फील्ड से हैं. सपना और वीर अपने-अपने प्रोफेशन में एक्सपर्ट हैं. दोनों का एटिट्यूड और स्वैग एक सा है.
वीर साहू हरियाणा से हैं. अपने एनर्जेटिक सॉन्ग से वे कई सालों से पंजाब और हरियाणा के लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं. वे अपने सॉलफुल और लॉजिकल सॉन्ग से यूथ को काफी इंस्पायर करते हैं.
वीर साहू ने अपने सिंगिंग करियर के लिए एमबीबीएस की पढ़ाई छोड़ दी थी. वे किसान परिवार से आते हैं. म्यूजिक इंडस्ट्री में वीर का गॉडफादर नहीं था. ना ही वीर को परिवार से ज्यादा सपोर्ट मिला. इसलिए उन्हें सफल होने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े थे.
वीर का पहला सॉन्ग थाड्डी बड्डी जबरदस्त हिट हुआ था. इस गाने ने वीर की किस्मत ही बदल कर रख दी. इसके बाद हरियाणा और नॉर्थ इंडिया में उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती गई.
वीर के पॉपुलर ट्रैक में शिबा की रानी, खलनायक, लैंडलॉर्ड, थाड्डी बड्डी शामिल हैं. इस साल वीर की पंजाबी फिल्म गांधी फिर आ गए रिलीज हुई है. इस मूवी में वीर ने इंस्पेक्टर का रोल किया है.
वीर भी सपना चौधरी की तरह जमीन से जुड़े हुए हैं. वे अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं. वीर की इंस्टाग्राम प्रोफाइल इस बात का सबूत है. बता दें, वीर साहू और सपना चौधरी के जल्द शादी करने की खबरें हैं.
वहीं कुछ रिपोर्ट्स का ये भी कहना है कि वीर और सपना ने गुपचुप सगाई कर ली है. दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है. देखना होगा वे अपना रिलेशनशिप कब ऑफिशियल करते हैं.
सपना और वीर की पहली मुलाकात एक अवॉर्ड शो में हुई थी. तीसरी मुलाकात के दौरान उनके बीच बातचीत होनी शुरू हुई. इसके बाद उनका प्यार परवान चढ़ा.
PHOTOS: INSTAGRAM