scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अम‍िताभ ने बेटी श्वेता को दी बर्थडे की बधाई, देखें खास तस्वीरें

अम‍िताभ ने बेटी श्वेता को दी बर्थडे की बधाई, देखें खास तस्वीरें
  • 1/7
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा के बेहद करीब हैं. इस बात का सबूत पब्ल‍िक इवेंट में दोनों की ट्यून‍िंग और सोशल मीड‍िया पर शेयर की गई तस्वीरों में मिलता है. 17 मार्च को श्वेता के जन्मद‍िन पर अमिताभ बच्चन और अभ‍िषेक बच्चन ने खास तस्वीर शेयर करते हुए जन्मद‍िन की बधाई दी है.
अम‍िताभ ने बेटी श्वेता को दी बर्थडे की बधाई, देखें खास तस्वीरें
  • 2/7
अमिताभ ने बेटी को जन्मद‍िन की बधाई देते हुए बचपन की तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में श्वेता संग ब‍िग बी और जया बच्चन नजर आ रहे हैं. ब‍िग बी ने ल‍िखा, दुन‍िया की सबसे अच्छी बेटी को जन्मद‍िन की बधाई. कितनी खूबसूरती से तुम बड़ी हुईं.
अम‍िताभ ने बेटी श्वेता को दी बर्थडे की बधाई, देखें खास तस्वीरें
  • 3/7
अभ‍िषेक बच्चन ने श्वेता संग बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए बधाई दी और ल‍िखा, "जन्मद‍िन की बधाई big sis!! Shwetdi. Love you."
Advertisement
अम‍िताभ ने बेटी श्वेता को दी बर्थडे की बधाई, देखें खास तस्वीरें
  • 4/7
अमिताभ बच्चन कई मौकों पर बेटी श्वेता संग तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. श्वेता ने बीते द‍िनों एक किताब ल‍िखी है. इस पर अमिताभ ने खुशी जताते हुए ल‍िखा था, तुमने दादा की व‍िरासत को आगे बढ़ाया. इस बात की बहुत खुशी है.
अम‍िताभ ने बेटी श्वेता को दी बर्थडे की बधाई, देखें खास तस्वीरें
  • 5/7
श्वेता बच्चन भले ही फिल्मी दुन‍िया से दूर हों लेकिन इंडस्ट्री में उनके कई करीबी दोस्त हैं. इनमें करण जौहर का नाम शामिल है.
अम‍िताभ ने बेटी श्वेता को दी बर्थडे की बधाई, देखें खास तस्वीरें
  • 6/7
अभ‍िषेक बच्चन और श्वेता बच्चन का र‍िश्ता भी बहुत खास है. लेकिन श्वेता अपनी भाभी ऐश्वर्या  के भी करीबी हैं. उन्होंने ऐश्वर्या के बारे में कॉफी व‍िद करण शो में कहा था, ''ऐश्वर्या एक बेहतरीन मां हैं और सेल्फ मेड स्ट्रॉन्ग वूमेन हैं. उनकी ये बात मुझे सबसे ज्यादा पसंद है. लेकिन वे फोन और मैसेज का जवाब नहीं देती हैं, उनके बारे में ये चीज मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है. टॉलरेट करने वाली बात पर श्वेता ने जवाब में कहा- ऐश्वर्या का टाइम मैनेजमेंट.''
अम‍िताभ ने बेटी श्वेता को दी बर्थडे की बधाई, देखें खास तस्वीरें
  • 7/7
(PHOTOS: इंस्टाग्राम)
Advertisement
Advertisement