scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

क्यों खून लगे कपड़ों में दिखे सैफ? जानें इन तस्वीरों की असली वजह

क्यों खून लगे कपड़ों में दिखे सैफ? जानें इन तस्वीरों की असली वजह
  • 1/6
सैफ अली खान को हाल ही में खून लगे कपड़ों में स्पॉट किया गया. वे गाड़ी के अंदर बैठे थे. उनके कपड़ों में खून के धब्बे लगे हुए थे. उनके माथे पर भी चोट के निशान देखने को मिले. लेकिन इससे पहले कि फैंस एक्टर को लेकर परेशान हो, बता दें, तस्वीरों में उन्होंने अपनी फिल्म तानाजी की शूटिंग के लिए मेकअप लिया हुआ है.
क्यों खून लगे कपड़ों में दिखे सैफ? जानें इन तस्वीरों की असली वजह
  • 2/6
सैफ अली खान इन दिनों तानाजी: द अनसंग वॉरियर की शूटिंग कर रहे हैं. ये एक वॉर फिल्म है. तस्वीरों में सैफ का मेकअप और चोट के निशान एकदम रियल लगते हैं.
क्यों खून लगे कपड़ों में दिखे सैफ? जानें इन तस्वीरों की असली वजह
  • 3/6
मूवी में सैफ अली खान के साथ अजय देवगन भी नजर आएंगे. इन दिनों सैफ के सितारे बुलंदियों पर हैं. वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स के हिट होने के बाद सैफ का करियर एक बार फिर से ट्रैक पर है.

Advertisement
क्यों खून लगे कपड़ों में दिखे सैफ? जानें इन तस्वीरों की असली वजह
  • 4/6
सैक्रेड गेम्स में सरताज सिंह के रोल में उन्हें खूब पसंद किया गया. दर्शकों को सीरीज के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है.
क्यों खून लगे कपड़ों में दिखे सैफ? जानें इन तस्वीरों की असली वजह
  • 5/6
तानाजी के अलावा सैफ नवदीप सिंह की हंटर में काम कर रहे हैं. इसमें वे नागा साधु के रोल में दिखेंगे. उनकी पिछली रिलीज बाजार थी. शेयर मार्केट पर बेस्ड मूवी को क्रिटिक्स ने काफी पसंद किया.
क्यों खून लगे कपड़ों में दिखे सैफ? जानें इन तस्वीरों की असली वजह
  • 6/6
हाल ही में सैफ अली खान अपनी बेटी सारा के साथ कॉफी विद करण में नजर आए. शो में पहली बार पिता-बेटी की बॉन्डिंग देखने को मिली. सैफ ने बेटी और एक्स वाइफ अमृता सिंह संग रिश्तों पर खुलासा किया.



(PHOTOS: YOGEN SHAH/INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement