scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कप‍िल शर्मा शो पर वरुण धवन ने बांधे आद‍ित्य कपूर के जूतों के फीते

कप‍िल शर्मा शो पर वरुण धवन ने बांधे आद‍ित्य कपूर के जूतों के फीते
  • 1/7
कप‍िल शर्मा शो में शन‍िवार रात फ‍िल्म कलंक की टीम ने रंग जमाया. शो पर बतौर मेहमान वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी स‍िन्हा और आद‍ित्य रॉय कपूर ने श‍िरकत की. शो पर मस्ती के मूड में नजर आए स‍ितारों के बीच दोस्ती का गहरा र‍िश्ता नजर आया. वरुण धवन ने तो शो में आद‍ित्य कपूर के जूते के फीते भी बांधे.
कप‍िल शर्मा शो पर वरुण धवन ने बांधे आद‍ित्य कपूर के जूतों के फीते
  • 2/7
दरअसल, वरुण धवन ने शो में सपना का रोल न‍िभाने वाले कृष्णा अभ‍िषेक संग जमकर मस्ती की. सपना पर रंगों और पानी की बरसात करने के बाद वरुण शो के बीच में अपने कपड़े बदलने चले गए.
कप‍िल शर्मा शो पर वरुण धवन ने बांधे आद‍ित्य कपूर के जूतों के फीते
  • 3/7
जब वरुण दोबारा सामने आए तो आद‍ित्य कपूर ने कहा- तुमने कपड़े क्यों बदले. वरुण ने बताया अरे सपना को पानी से भ‍िगाने में मेरे कपड़े खराब हो गए थे, इसल‍िए बदलने पड़े. ये सुनते ही आद‍ित्य ने कहा, मैं अपने कपड़े नहीं जूते चेंज करूंगा.
Advertisement
कप‍िल शर्मा शो पर वरुण धवन ने बांधे आद‍ित्य कपूर के जूतों के फीते
  • 4/7
आद‍ित्य के लिए शो में फौरन नए जूते लाए गए. इन जूतों को पहनने में जब आद‍ित्य को थोड़ी परेशानी हुई तो अपनी सीट छोड़कर खुद वरुण धवन जमीन पर बैठकर आद‍ित्य के जूतों के फीते बांधने लगे.

कप‍िल शर्मा शो पर वरुण धवन ने बांधे आद‍ित्य कपूर के जूतों के फीते
  • 5/7
वरुण और आद‍ित्य की ये दोस्ती देखकर कप‍िल शर्मा ने कहा, क्या बात हैं इतने बड़े स्टार हैं और दोनों की दोस्ती देखो. एक-दूसरे को जूते पहनाने में मदद कर रहे हैं.
कप‍िल शर्मा शो पर वरुण धवन ने बांधे आद‍ित्य कपूर के जूतों के फीते
  • 6/7
वरुण धवन और आद‍ित्य ने अपने ही स्टाइल में गणपत‍ि डांस करके दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. इस डांस को देखने के बाद आल‍िया और सोनाक्षी भी मैदान में उतर आईं और वरुण धवन और आद‍ित्य को फुल कॉम्पटीशन द‍िया.

कप‍िल शर्मा शो पर वरुण धवन ने बांधे आद‍ित्य कपूर के जूतों के फीते
  • 7/7
कप‍िल शर्मा शो में शन‍िवार की तरह रव‍िवार भी कलंक की टीम आने वाली हैं. 17 अप्रैल को र‍िलीज हो रही फिल्म कलंक के प्रमोशन में पूरी स्टार कास्ट ब‍िजी है.

PHOTOS: इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement