scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

टाइपराइटर में सब पर भारी 'सैम', 11 महीने की उम्र से कर रहीं एक्टिंग

टाइपराइटर में सब पर भारी 'सैम', 11 महीने की उम्र से कर रहीं एक्टिंग
  • 1/8
नेटफ्लिक्स पर 19 जुलाई को स्ट्रीम हुई हॉरर थ्रिलर वेब सीरीज टाइपराइटर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. कहानी फेम सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी इस सीरीज में आरना शर्मा, पूरब कोहली, पोलमी घोष और समीर कोचर और लीड रोल में हैं. सभी किरदारों ने बेहतरीन एक्टिंग की, लेकिन सैम (समीरा आनंद) के किरदार में दिखीं आरना शर्मा की अदाकारी दर्शकों को सबसे ज्यादा पसंद आई है.
टाइपराइटर में सब पर भारी 'सैम', 11 महीने की उम्र से कर रहीं एक्टिंग
  • 2/8
चाइल्ड आर्टिस्ट आरना शर्मा ने इतनी कम उम्र में कमाल की परफॉर्मेंस देकर सभी को चौंका दिया है. हॉरर सीरीज में आरना के फेशियल एक्सप्रेशन, डायलॉग डिलीवरी में इस कदर परफेक्शन था कि स्क्रीन पर जब भी आरना दिखती हैं पूरी तरह से छाई नजर आती हैं. तमाम सीन्स के सिचुएशन में उनकी एक्टिंग कुछ इस तरह प्रभावी है कि वो एक्टिंग के लेबल पर मझे अभिनेताओं की कैटेगरी में खड़ी नजर आती हैं. 
टाइपराइटर में सब पर भारी 'सैम', 11 महीने की उम्र से कर रहीं एक्टिंग
  • 3/8
आरना के वर्क प्रोफाइल पर गौर करें तो मालूम पड़ता है कि ग्लैमर इंडस्ट्री में उनकी जर्नी बचपन में ही शुरू हो गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक आरना ने महज 11 महीने की उम्र में एड फिल्म्स में काम करना शुरू कर दिया था. वे कई विज्ञापनों और टीवी शोज का हिस्सा रही हैं. उनकी छोटी बहन आद्या शर्मा भी एड्स में नजर आई हैं.

Advertisement
टाइपराइटर में सब पर भारी 'सैम', 11 महीने की उम्र से कर रहीं एक्टिंग
  • 4/8

आरना ने टीवी शो दो दिल बंधे एक डोरी से, ये रिश्ता क्या कहलाता है और एक बूंद इश्क में काम किया है. कार्तिक-नायरा के पॉपुलर शो ये रिश्ता... में आरना के किरदार को कैसे भुलाया जा सकता है. शो में उनके कैरेक्टर का नाम मिष्टी नमन सिंघानिया था. वे नायरा की सौतेली बहन बनी थीं.
टाइपराइटर में सब पर भारी 'सैम', 11 महीने की उम्र से कर रहीं एक्टिंग
  • 5/8
टीवी सीरियल्स ही नहीं आरना ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. वे अमिताभ बच्च्न स्टारर TE3N, आयुष्मान खुराना की मेरी प्यारी बिंदु में नजर आ चुकी हैं. आरना ने दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी के साथ चिंग ब्रांड के प्रमोशनल सॉन्ग में भी काम किया है.

टाइपराइटर में सब पर भारी 'सैम', 11 महीने की उम्र से कर रहीं एक्टिंग
  • 6/8
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक बार आरना का परिवार ग्वालियर से मुंबई गया था. इस दौरान अचानक आरना को ज्वैलरी एड फिल्म में काम करने का मौका लिया. बस वहीं से उनकी जर्नी शुरू हो गई. आरना के पिता ग्वालियर की एक फैक्ट्री में इंजीनियर थे.

टाइपराइटर में सब पर भारी 'सैम', 11 महीने की उम्र से कर रहीं एक्टिंग
  • 7/8
बाद में बेटी आरना के लिए उन्होंने इंजीनियरिंग छोड़ दी और स्क्रिप्ट राइटिंग में काम करना शुरू किया. रिपोर्ट्स हैं कि आरना 25 से ज्यादा एड फिल्म्स और 7 टीवी शोज में काम कर चुकी हैं.

टाइपराइटर में सब पर भारी 'सैम', 11 महीने की उम्र से कर रहीं एक्टिंग
  • 8/8
टीवी और फिल्मों का पॉपुलर चेहरा बन चुकी आरना की क्यूटनेस ने फैंस का दिल जीता है. छोटी सी उम्र में आरना ने बड़ा मुकाम हासिल किया है. अब टाइपराइटर की रिलीज के बाद आरना के करियर को गति मिलना संभव है. टाइपराइटर में आरना घोस्ट क्लब की हेड बनी हैं.


PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement