टीवी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर पति के साथ मालदीव में रोमांटिक हॉलिडे एंजॉय कर रही हैं. दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्रिप की तस्वीरें शेयर की हैं. वहां पर कपल ने जमकर मस्ती की है, जिसका सबूत तस्वीरों से मिलता है. दोनों ने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटोज शेयर करते हुए रोमांटिक कैप्शन भी लिखे हैं. इस ट्रिप में कपल के साथ उनके परिवारवाले भी साथ हैं.
कृतिका और निकितन टीवी इंडस्ट्री की बेस्ट जोड़ियों में शुमार हैं. दोनों एकसाथ परफेक्ट कपल लगते हैं. सोशल मीडिया पर इनके PDA के भी काफी चर्चें हैं.
कृतिका ने एक्टर निकितन धीर से साल 2014 में शादी की थी. निकितन के पिता पंकज धीर हैं, जिन्होंने महाभारत में कर्ण का रोल निभाया था.
दोनों की जोड़ी बेहद ही खूबसूरत दिखती है. इनकी लव स्टोरी भी काफी रोमांचक है. दरअसल, उन दिनों कृतिका पंकज धीर की निर्देशित डेब्यू फिल्म ‘माई फादर गॉड फादर’ की शूटिंग कर रही थीं. काम के सिलसिले में कृतिका अक्सर धीर हाउस जाया करती थीं. तभी उनकी निकितिन से मुलाकात हुई. धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़े और फिर शादी के सूत्र में बंध गए.
निकितन एक्ट्रेस को लेकर काफी पोजेसिव भी हैं. एक इंटरव्यू में कृतिका ने कहा था कि निकितन को पसंद नहीं कि वो पर्दे पर किसी और के साथ रोमांस करें. वो पॉजेसिव हैं और ऐसा होना लाजिमी भी हैं.
कृतिका आजकल 'कमस तेरे प्यार की' सीरियल में नजर आ रही हैं. सीरियल में उनके को-स्टार शरद मल्होत्रा हैं. कृतिका ने एक वीर की स्त्री की कहानी...झांसी की रानी में लीड रोल निभाया था. इसके अलावा वो पुनर्विवाह में भी नजर आ चुकी हैं.
लंबी कद-काठी और हैंडसम लुक वाले निकितिन धीर की TRP टीवी और फिल्मों की दुनिया में जबरदस्त है. उन्होंने टीवी के साथ-साथ कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. आजकल निकितन पॉपुलर सीरियल इश्कबाज में नजर आ रहे हैं.
निकितिन को इंडस्ट्री में असली पहचान रोहित शेट्टी की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' से मिली. फिल्म में उनके किरदार थंगाबाली को दर्शकों ने खूब पसंद किया. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी.