इनदिनों 'कर्मफल दाता शनि' सीरियल में देवी दामिनी के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस टीना दत्ता ने अब तक का सबसे बोल्ड फोटोशूट करवाया है. टीना दत्ता ने ये शूट एक कैलेंडर के लिए
करवाया है.
ऐसा पहली बार नहीं जब उतरण सीरियल से टीवी की फेवरेट एक्ट्रेस बनी टीना
दत्ता इंस्टाग्राम पर भी अपनी कई बिकिनी फोटोज पोस्ट कर फैन्स को चौंका
चुकी हैं.
टीना दत्ता के इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस फोटोशूट को फोटोग्राफर अमति खन्ना ने अंजाम दिया है. अमित खन्ना बोल्ड फोटोग्राफी के लिए टीवी इंडस्ट्री में मशहूर हैं.
टीना दत्ता इस फोटोशूट में ब्लैक बोल्ड ड्रेस में कई पोज देती नजर आ रही
हैं. इस फोटोशूट से एक तस्वीर भी खूब वायरल हो रही है. उस तस्वीर में टीना
एक न्यूड मॉडल की पीठ पर बैठकर पोज
देती दिख रही हैं.
टीना दत्ता बॉलीवुड के अलावा कुछ बंगाली फिल्मों में काम कर चुकी हैं. साल 2005 में टीना फिल्म परिणीता में नजर आईं थी. इस फिल्म में वह विद्या बालन की बहन के किरदार में दिखीं थी.
इसके अलावा टीना, चोखेर बाली और चिरोद्नी तुमी जे अमार जैसी बंगाली फिल्मों में काम कर चुकी हैं.