प्रोतिमा बेदी कमाल की क्लासिकल डांसर, टैलेंटेड मॉडल और अपने बोल्ड स्टेप को लेकर चर्चा में रही थीं. प्राेतिमा का जन्म 12 अक्टूबर 1949 में दिल्ली में हुआ था. प्रोतिमा के पैरेंटस ने उस समय इंटरकास्ट मैरिज की थी. चार बच्चों में प्रोतिमा दूसरे नंबर पर थीं. जब प्रोतिमा ने मॉडलिंग करने के फैसला लिया तो पिता की रजामंदी नहीं मिली. लेकिन अपनी मर्जी की मालिक प्रोतिमा ने वही किया जो उन्हें अच्छा लगा.
मॉडलिंग के करियर के दौरान प्रोतिमा ने कुछ ऐसा किया वो 70 के दशक की खबरों की सनसनी बन गई थीं. एक मैगजीन शूट के लिए प्रोतिमा ने मुंबई के बीच पर बिना कपड़ों के दौड़ लगा दी थी.
लेकिन इन सब से ज्यादा ये ओडिसी डांसर अपने अफेयर्स और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहीं. पंडित जसराज, वसंत साठे, विजयपत सिंघानिया, मारियो क्रोप्फ, जैक्स लेबेल, रोम व्हिटकर और रजनी पटेल का नाम प्रोतिमा की अफेयर लिस्ट में शामिल था. मॉडलिंग के दिनों में प्रोतिमा की मुलाकात बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर कबीर बेदी से हुई थी. कबीर ये मुलाकात के कुछ महीनों के भीतर ही प्रोतिमा ने अपने पैरेंटस का घर छोड़ कबीर के साथ रहना शुरू कर दिया था.
प्रोतिमा शादी से पहले कबीर बेदी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थीं. उनके दो बच्चे पूजा बेदी और सिद्धार्थ हुए. प्रोतिमा ने अपनी ऑटोबायोग्राफी Timepass में इन सभी पर खुलकर बातें कही हैं.
प्रोतिमा ने ओडिशी डांस सीखने के लिए अपना लाइफस्टाइल, दोस्तों का साथ, सिगरेट, शराब सब छोड़ दिया था. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उनका परिवार टूटने की वजह भी उनका डांस सीखना ही रहा. डांस सीखने के दौरान ही उन्होंने पहली बार किसी के पांव छुए. प्रोतिमा ने अपने गुरु से थप्पड़ भी खाए.
बंगलौर के नजदीक इन्होंने अपना डांस गांव नृत्यग्राम भी बनाया.
फिर अध्यात्म की तरफ मुड़ गईं. इनके बेटे ने आत्महत्या कर ली थी. बेटे की मौत के बाद प्रोतिमा लाइमलाइट से बिलकुल दूर हो गई थीं. 1998 में हिमालय के रास्ते में लैंड स्लाइड से इनकी मौत हो गई.