सोशल मीडिया पर इन दिनों एक लड़की की फोटोज वायरल हो रही हैं. इस लड़की का नाम है एंजेला निकोलाऊ.
एंजेला हर रोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटोज शेयर करती है.
इन फोटोज की खास बात होती है एंजेला की लोकेशन.
एंजेला की ज्यादातर फाटोग्राफ रिस्की दिखती हैं.
अक्सर वे ऐसी जगह खड़ी दिखाई देती हैं जहां से गिरने पर जिंदा बचना मुश्किल है.
पिछले दिनों एंजेला ने अपने ब्वायफ्रेंड इवान बीरकुस के साथ भी फोटोज शेयर की थीं.
इन फोटोज में उन्होंने हांगकॉन्ग में एक क्रेन पर चढ़कर फोटोज खिंचवाई थीं.
एंजेला रूस की हैं और वे इन फोटोज के कारण ही इंस्टाग्राम की स्टार भी बन चुकी हैं.
वे ना केवल फोटोज खिंचवाती हैं बल्कि कई बार सेल्फी भी क्लिक करके सोशल मीडिय पर शेयर करती हैं.
इनका मकसद है दुनिया भर की ऊंची बिल्डिंग्स के टॉप पर जाकर तस्वीरें खिंचवाना.
इन बिल्डिंग्स की छत के छोर पर कई बार वे योगा या डांस स्टेप्स करती भी दिखाई देती हैं.
खास बात ये है कि इन फोटोज में वो किसी भी तरह का सेफ्टी गार्ड पहने नहीं दिखतीं.
एंजेला अपना यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं. जिसमें वो इस तरह के फोटोज वाले वीडियो शेयर करती रहती हैं.
फेसबुक पर वो लंबे कैप्शंस के साथ ये फोटोज शेयर करती रहती हैं.
कई बार लोगों से सवाल भी पूछती हैं जैसे फ्री होने का क्या मतलब है?
एंजेला अभी केवल 23 साल की हैं. उन्हें बचपन से ऊंचाई पर जाना पसंद है.
उनके इंस्टाग्राम पर 492k फॉलोअर्स हैं. इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी फोटोज लेने के लिए ड्रोंस, बॉडी कैमरा और सेल्फी स्टिक का यूज किया जाता है.
कई बार ऐसा हुआ है कि ये टॉप रूफ पर चढ़ने के लिए इजाजत नहीं लेतीं.
ये पूरी दुनिया में घूम-घूमकर इस तरह की फोटोज खींचती और शेयर करती हैं.
Photos: angela_nikolau/instagram