सलमान खान की फेवरेट हीरोइनों में से एक एली अवराम का फोटोशूट इन दिनों सुर्खियों में है. वह फिल्म इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. बाथरोब में किए इस स्टनिंग फोटोशूट में एली की खूबसूरती का जवाब नहीं. तस्वीरों में उनके बोल्ड और अनोखे अंदाज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
उन्होंने ये तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. इन्हें फोटोग्राफर मुन्ना सिंह ने क्लिक किया है. जिन्होंने इस स्वीडिश एक्ट्रेस की खूबसूरती को बखूबी कैप्चर किया है.
तस्वीर में एली की एक्सप्रेशन कमाल के हैं. वह बोल्डनेस और ब्यूटी का परफेक्ट उदाहरण हैं. ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों में उनका यह लुक आकर्षित लग रहा है.
उन्होंने फिल्म मिकी वायरस से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. भले ही ये फिल्म औसत रही, लेकिन एली फिल्ममेकर्स की नजर में आ गईं. एली ने किस-किस को प्यार करूं और हाउसफुल 3 जैसी फिल्मों में काम किया है.
एली ने 2013 में बिग बॉस-7 में हिस्सा लिया था. उन्हें सलमान खान की चहेती बताया जाता है. अक्सर वह दबंग खान की पार्टियों में नजर आती हैं. सलमान और उनके अफेयर की भी खबरें आई थीं. कहा जाता है कि एली का करियर बनाने में सलमान ने खासी मदद की है.
फिलहाल वह अक्षय कुमार के कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में होस्ट की भूमिका निभा रही हैं. इससे पहले वह सनी-बॉबी देओल की फिल्म पोस्टर बॉयज में नजर आई थीं. वह अगले साल तमिल फिल्म पेरिस-पेरिस और कन्नड़ फिल्म बटरफ्लाय में दिखेंगी.