बॉलीवुड में एंट्री लेने को बेताब सोशल मीडिया स्टार अमेंडा कैरी इन दिनों खबरों में बनी हुई हैं. वजह अमेंडा ने हाल में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स से काम मांगा है. बता दें कि अमेंडा एक इंटरनेशनल मॉडल हैं.
हाल में ही अमेंडा ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि चलो अब शाहरुख खान से भी इसके बारे में प्रतिक्रिया ले लेते हैं.
अमेंडा अपने शेयर किए हुए वीडियोज को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.
बॉलीवुड सेलेब्स जैसे सलमान खान और करण जौहर को टैग करके अमेंडा अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं.
बता दें कि अमेंडा ने डायरेक्टर रोहित शेट्टी को भी अपने एक स्टेटस में टैग किया था.
मॉडल होने के साथ ही अमेंडा मिस अमेंडा कैरी नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाती हैं जिसे कई लाख लोगों सब्सक्राइब कर चुके हैं.
यूट्यूब के अलावा अमेंडा के इंस्टाग्राम पर 1.5 करोड़ से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं.
सोशल मीडिया पर अमेंडा काफी एक्टिव रहती हैं और बॉलीवुड सेलेब्स को टैग करने के बावजूद अभी तक उन्हें कोई जवाब नहीं मिला है.
अमेंडा के सवालों का उन्हें जवाब मिलता है या नहीं ये तो आने वाले दिनों में ही पता चल पाएगा.
Photo's: Amanda Cerny Official Instagram Account