scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

गुजरात में भी 'टाइगर' का विरोध, 5 साल पुराना है सलमान का वीडियो

गुजरात में भी 'टाइगर' का विरोध, 5 साल पुराना है सलमान का वीडियो
  • 1/6
सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का देशभर में विरोध हो रहा है. राजस्थान, यूपी के बाद अब गुजरात के वडोदरा और अहमदाबाद से भी प्रदर्शन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. वडोदरा के प्रताप सिनेमा और राजहंस मल्टीप्लेक्स के सामने लोगों ने प्रदर्शन किया. विरोध के चलते चल रही शो को रोकना पड़ा. मौके पर पुलिस भी आई. यह विरोध एक 5 साल पुराने वीडियो के कारण हो रहा है, जिसमें सलमान खान वाल्मीकि समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे हैं.
गुजरात में भी 'टाइगर' का विरोध, 5 साल पुराना है सलमान का वीडियो
  • 2/6
सलमान खान और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के खिलाफ मुंबई के अंधेरी पुलिस स्टोशन में शिकायत दर्ज कर ली गई है.

गुजरात में भी 'टाइगर' का विरोध, 5 साल पुराना है सलमान का वीडियो
  • 3/6
22 दिसंबर को जयपुर में प्रदर्शनकारियों ने राज सिनेमाहॉल के बाहर तोड़फोड़ की है. प्रदर्शनकारियों ने सलमान  के पुतले भी जलाए और उनके खिलाफ नारेबाजी की.

Advertisement
गुजरात में भी 'टाइगर' का विरोध, 5 साल पुराना है सलमान का वीडियो
  • 4/6
जयपुर में विरोध कर रहे लोगों ने सिनेमाहॉल में लगा फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का होर्डिंग्स हटाकर उसे तोड़ा. आगरा और मुरादाबाद में भी फिल्म का विरोध हो रहा है. इससे पहले मामले में नेशनल कमीशन फॉर शेड्यूल ट्राइब ने नोटिस जारी कर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और दिल्ली-मुंबई के पुलिस कमिश्नर्स से 7 दिन में जवाब मांगा है.
गुजरात में भी 'टाइगर' का विरोध, 5 साल पुराना है सलमान का वीडियो
  • 5/6
उधर, वाल्मीकि समाज का कहना है कि पब्लिकली गलत शब्द का इस्तेमाल करने से हमारे समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है.

गुजरात में भी 'टाइगर' का विरोध, 5 साल पुराना है सलमान का वीडियो
  • 6/6
क्या है मामला: दरअसल, सलमान खान ने अपनी फिल्म 'एक था टाइगर' के प्रमोशन के दौरान नेशनल टीवी पर अपने डांस स्टाइल को कथित तौर पर जातिसूचक करार दिया था. एक्टर का यह पुराना वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसकी वजह से वह मुसीबत में फंस गए. दूसरी तरफ, शिल्पा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बयान दिया था कि वे घर में 'खास तरह' से ड्रेसअप होती हैं.
Advertisement
Advertisement