बिग बॉस 13 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री करने वाली टीवी एक्ट्रेस मधुरिमा तुली का सफर शो में खत्म हो गया है. एक्स बॉयफ्रेंड विशाल आदित्य सिंह को एग्रेशन के साथ फ्राई पैन से पीटने पर सलमान खान ने मधुरिमा को बाहर का रास्ता दिखाया है.
शो से बाहर आकर आजतक को दिए इंटरव्यू में मधुरिमा ने विशाल संग अपनी कंट्रोवर्सी, गेम और कंटेस्टेंट्स के बारे में कई खुलासे किए हैं.
इंटरव्यू में मधुरिमा ने बताया कि बाहर आकर वो बिग बॉस के घर को काफी मिस कर रही हैं. कंटेस्टेंट्स के बारे में बात करते हुए मधुरिमा ने कहा कि उनके मुताबिक, सिद्धार्थ शुक्ला, असीम रियाज और शहनाज-रश्मि में से कोई एक बिग बॉस सीजन 13 के टॉप 3 कंटेस्टेंट्स होंगे.
इंटरव्यू में मधुरिमा से पूछा गया कि अब बिग बॉस के बाद वो कभी विशाल के साथ रिलेशनशिप में वापस आएंगी? इसपर मधुरिमा ने कहा- मुझे लगता है कि ये रिश्ते का अंत ही था. भगवान ने मुझे इसलिए ही भेजा था, ताकि मैं रिश्ते को खत्म कर सकूं.
हम दोनों ने काफी ज्यादा झेला है. हम दोनों की ही गलती है. हम अगर इस रिलेशनशिप को इससे ज्यादा खींचने की कोशिश करेंगे तो वो और ज्यादा गंदा हो जाएगा.
मधुरिमा ने आगे कहा-मुझे लगता है कि सही टाइम पर मैं बाहर आ गई. मैं अगर और रहती तो रिलेशनशिप और ज्यादा डिस्टर्बिंग हो जाता.
मधुरिमा ने कहा कि उन्हें अब इस चीज का एहसास हो चुका है कि वो दोनों एक दूसरे के लिए सही नहीं हैं.
(PHOTOS: INSTAGRAM)