करीना कपूर खान फैमिली के साथ मालदीव में हॉलीडे मना कर मुंबई लौट आई हैं. इस बात की जानकारी सोहा अली खान ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करके दी. सोहा ने फोटो में लिखा, "En route Mumbai!!! #mommiesonthego. इस तस्वीर में सोहा के साथ उनकी बेटी इनाया और करीना संग तैमूर अली खान नजर आए.
करीना कपूर संग सैफ अली खान को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
सैफ अली खान की साथ तैमूर फुल एनर्जी में नजर आ रहे थे. कैमरे को पोज देते हुए तैमूर की कई तस्वीरें सामने आई हैं.
बता दें इस हॉलीडे पर करीना के संग सैफ-तैमूर के साथ सोहा, कुणाल और उनकी बेटी इनाया भी गए थे. हॉलीडे की कई तस्वीरें सोहा अली खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर की.
बॉलीवुड के पॉपुलर कपल में से एक सैफीना की जोड़ी को सोहा ने कैमरे में कैद किया. इस तस्वीर को सोहा ने कैप्शन दिया, Wall of fame 😎 ✌️
मालदीव में पटौदी परिवार के हॉलीडे की तस्वीरें छाई हुई हैं. करीना का बिकनी लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.