scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अक्षय कुमार: बिना किसी बैनर से जुड़े ऐसे बनाई बॉलीवुड में पहचान

अक्षय कुमार: बिना किसी बैनर से जुड़े ऐसे बनाई बॉलीवुड में पहचान
  • 1/8
अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में अपना एक अलग स्टारडम कायम कि‍या है. वे फिल्मी परदे के अलावा अपने चैरिटी वर्क के बल पर भी लोगों के दिलों में जगह बनाए हुए हैं. 9 सितंबर 1967 को एक आम परिवार में जन्मे अक्षय 51 साल के हो गए हैं. वे लगातार सफल फिल्मों का रिकॉर्ड बना रहे हैं. साथ ही दूसरी ओर सोशल वर्क भी कर रहे हैं. चाहे सैनिकों के परिवार की मदद हो या फिर प्राकृतिक आपदा में प्रभावितों को राहत देने की, अक्षय हमेशा आगे आते हैं. जानिए उन्होंने किस तरह अपने करियर की बुलंदी पाईं.
अक्षय कुमार: बिना किसी बैनर से जुड़े ऐसे बनाई बॉलीवुड में पहचान
  • 2/8
साल 1991 में बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने वाले शानदार एक्टर अक्षय कुमार आज बॉलीवुड के उन टॉप एक्टर्स में से एक हैं जिनका करि‍यर ग्राफ और फैन फॉलोविंग समय के साथ-साथ बढ़ती गई. बतौर रोमांटिक हीरो इंडस्ट्री में एंट्री करने वाले 'सीधे सादे' अक्षय कब लोगों को गुदगुदाने और देश के लिए मर मिटने वाला चेहरा बन गए पता ही नहीं चला.
अक्षय कुमार: बिना किसी बैनर से जुड़े ऐसे बनाई बॉलीवुड में पहचान
  • 3/8
रोमांटिक फिल्मों से बॉलीवुड में कदम रखने वाले अक्षय कुमार ने रोमांस के अलावा कॉमेडी, थ्रिलर, एक्शन और अब देश भक्ति की फिल्मों के जरिए अपनी एक अलग पहचान कायम की. यहां अक्षय कुमार को हरफनमौला कहना बि‍लकुल गलत नहीं होगा, अक्षय हर तरह की फिल्म में खुद की भूमिका के साथ न्याय करते नजर आए हैं.
Advertisement
अक्षय कुमार: बिना किसी बैनर से जुड़े ऐसे बनाई बॉलीवुड में पहचान
  • 4/8
एक वक्त था जब एक्टर मनोज कुमार का नाम इंडस्ट्री में भारत कुमार के नाम से मशहूर हो गया था. वजह थी उनका लगातार देशभक्ति फिल्में कर दर्शकों का दिल जीतना.
अक्षय कुमार: बिना किसी बैनर से जुड़े ऐसे बनाई बॉलीवुड में पहचान
  • 5/8
अगर मौजूदा समय की बात करें तो अक्षय कुमार भी कुछ ऐसा ही कीर्तिमान स्थापि‍त करते नजर आ रहे हैं. देश पर गौरव की भावना जगाने वाली फिल्में 'बेबी', टॉयलेट एक प्रेमकथा, पैडमैन, 'एयरलिफ्ट' में अभि‍नय कर अब अक्षय कुमार देशभक्ति या सोशल कॉज पर बेस्ड फिल्मों का नया चेहरा बन गए हैं.
अक्षय कुमार: बिना किसी बैनर से जुड़े ऐसे बनाई बॉलीवुड में पहचान
  • 6/8
अक्षय कुमार की एक खासियत यह भी रही कि वह कभी किसी  बैनर से नहीं जुड़े. बावजूद इसके उनकी फिल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल हुईं. उनकी फिल्म 'एयरलिफ्ट' 100 करोड़ के क्लब में एंट्री करने वाली इस साल की पहली फिल्म बनी.
अक्षय कुमार: बिना किसी बैनर से जुड़े ऐसे बनाई बॉलीवुड में पहचान
  • 7/8
ऐसा नहीं है कि अक्षय ने अपनी जिंदगी में स्ट्रग्ल नहीं किया. एक दौर आया था जब अक्षय का करियर ग्राफ धीरे-धीरे नीचे आ रहा था. लेकिन तभी मिस्टर खिलाड़ी ने अपनी एक्शन स्टार और रोमांटिक स्टार वाली इमेज से हटकर कॉमेडी में हाथ आजमाया. उनके इस कदम ने दर्शकों का ध्यान खींचा और बस देखते ही देखते उनकी फैन फॉलोविंग बढ़ने लगी. यह अक्षय की मेहनत का ही नतीजा है जो उनका नाम आज बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है.
अक्षय कुमार: बिना किसी बैनर से जुड़े ऐसे बनाई बॉलीवुड में पहचान
  • 8/8
अक्षय सिर्फ एक्टिंग और अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए ही नहीं जाने जाते बल्कि सोशल मुद्दों पर भी उनकी जवाबदेही काबिल-ए-तारीफ होती है. ताजा उदाहरण की बात करें तो असहिष्णुता पर दिए गए उनके बयान की खूब सराहना हुई थी.
Advertisement
Advertisement