scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

समलैंगिकता पर आए फैसले का नन्हीं इनाया ने यूं किया स्वागत

समलैंगिकता पर आए फैसले का नन्हीं इनाया ने यूं किया स्वागत
  • 1/6
समलैंगिकता पर आए कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद देशभर में खुशी का माहौल देखने को मिला. हर वर्ग के लोगों ने सुप्रिम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया और इसे सराहा भी. बॉलीवुड से भी कलाकारों ने इस फैसले की जमकर सराहना की. इस लिस्ट में एक रोचक नाम शामिल है. वो है इनाया का.
समलैंगिकता पर आए फैसले का नन्हीं इनाया ने यूं किया स्वागत
  • 2/6
सोहा अली खान और कुनाल खेमु की बेटी इनाया ने बहुत क्यूट अंदाज में इस फैसले का स्वागत किया. इसे देख कर निश्चित ही कोई भी मंत्रमुग्ध हो सकता है.
समलैंगिकता पर आए फैसले का नन्हीं इनाया ने यूं किया स्वागत
  • 3/6
फोटो में इनाया सतरंगी फ्लैग से ढकी हुई हैं और ऊपर की तरफ देख रही हैं. इस दौरान वो हंसती हुई बहुत क्यूट लग रही हैं.
Advertisement
समलैंगिकता पर आए फैसले का नन्हीं इनाया ने यूं किया स्वागत
  • 4/6
इनाया की फोटो के साथ सोहा ने कैप्शन में लिखा- ''सुरंग के अंत में हमेशा एक रोशनी होती है.''
समलैंगिकता पर आए फैसले का नन्हीं इनाया ने यूं किया स्वागत
  • 5/6
अपने कजिन तैमूर की तरह इनाया भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं. जब भी उनकी कोई फोटो सोशल मीडिया पर आती है दर्शकों का प्यार तैमूर की तरह ही इनाया के लिए भी उमड़ पड़ता है.
समलैंगिकता पर आए फैसले का नन्हीं इनाया ने यूं किया स्वागत
  • 6/6
आजकल इनाया मालदीव में अपनी फैमिली के साथ घूमने गई हुई हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह, सोनम कपूर, अक्षय कुमार, अनुष्का शर्मा और करण जौहर ने भी फैसले पर अपनी खुशी जाहिर की है.
Advertisement
Advertisement