scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

तैमूर ने फोड़ी दही-हांडी, तस्वीरों में देखें जन्माष्टमी सेलिब्रेशन

तैमूर ने फोड़ी दही-हांडी, तस्वीरों में देखें जन्माष्टमी सेलिब्रेशन
  • 1/9
जन्माष्टमी सेलिब्रेशन पूरे देश में जोर-शोर से चला. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स के घर भी दही-हांडी फोड़ी गई. पैपराजी के फेवरेट तैमूर अली खान ने भी मटकी फोड़कर जन्माष्टमी सेलिब्रेट किया. तस्वीरों में देखें सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर की जन्माष्टमी मस्ती.

तैमूर ने फोड़ी दही-हांडी, तस्वीरों में देखें जन्माष्टमी सेलिब्रेशन
  • 2/9
जमीन से थोड़ी ऊंचाई पर टंगे मटकी को नन्हें तैमूर ने अपने केयरटेकर की पीठ पर बैठकर फोड़ा. इस दौरान तैमूर व्हाइट टी-शर्ट और हाफ पैंट के कैजुअल लुक में नजर आए.

तैमूर ने फोड़ी दही-हांडी, तस्वीरों में देखें जन्माष्टमी सेलिब्रेशन
  • 3/9
रंग-बिरंगे बैलून के साथ टंगी मटकी को फोड़ने की मशक्कत तैमूर के चेहरे पर देखी जा सकती है. उनकी ये तस्वीरें नन्हें कृष्णा से कम नहीं लग रही हैं.

Advertisement
तैमूर ने फोड़ी दही-हांडी, तस्वीरों में देखें जन्माष्टमी सेलिब्रेशन
  • 4/9
तैमूर के साथ सैफ के दूसरे हाउस मेंबर्स भी मौजूद हैं. मटकी को पकड़ते और उसे फोड़ने तक तैमूर की सभी फोटो बेहद क्यूट हैं.

तैमूर ने फोड़ी दही-हांडी, तस्वीरों में देखें जन्माष्टमी सेलिब्रेशन
  • 5/9
तैमूर दही-हांडी फोड़ने को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आए.
तैमूर ने फोड़ी दही-हांडी, तस्वीरों में देखें जन्माष्टमी सेलिब्रेशन
  • 6/9
इस सेलिब्रेशन में तैमूर की कजिन इनाया भी वहां मौजूद थीं. सोशल मीडिया पर तैमूर के दही-हांडी सेलि‍ब्रेशन की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें इनाया, तैमूर को चियर कर रही हैं.

तैमूर ने फोड़ी दही-हांडी, तस्वीरों में देखें जन्माष्टमी सेलिब्रेशन
  • 7/9
आए दिन तैमूर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. हो भी क्यों न, क्यूटनेस से भरे और कैमरा फ्रेंडली तैमूर लोगों के बीच अपने पापा-मम्मी जितने ही पॉपुलर हैं.

तैमूर ने फोड़ी दही-हांडी, तस्वीरों में देखें जन्माष्टमी सेलिब्रेशन
  • 8/9
हाल ही में सैफ अली खान ने तैमूर की फोटोज न खींचने को लेकर पैपराजी से रिक्वेस्ट किया था. इसकी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.
तैमूर ने फोड़ी दही-हांडी, तस्वीरों में देखें जन्माष्टमी सेलिब्रेशन
  • 9/9
बता दें कि तैमूर कुछ दिनों पहले ही करीना और सैफ के साथ लंदन से लौटे हैं. एयरपोर्ट पर सैफ के कंधे पर बैठे तैमूर ने उस वक्त भी लोगों का ध्यान खींचा था.

PHOTOS: सोशलमीड‍िया

Advertisement
Advertisement
Advertisement