कुछ महीने पहले ही बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोनी के भाई संदीप वोहरा ने अपनी गर्लफ्रेंड करिश्मा नायडू के साथ शादी रचाई है. लॉस एंजेलिस के एक गुरुद्वारे में हुई इस शादी समारोह में सनी लियोनी पूरी तरह पंजाबी अंदाज में नजर आई. सनी ताेे काफी ग्लैमरस हैंं ही लेकिन उनकी भाभी भी कुछ कम नहीं हैैं.
आइए फोटोज में देखें, सनी की भाभी का ग्लैमरस लुक...
बता दें कि सनी लियोनी के भाई और करिश्मा नायडू के हसबैंड संदीप वोहरा यूएस के मशहूर पब 'किंग्स रो गेस्ट्रो' में बतौर एग्जीक्यूटिव शेफ काम करते हैं. सनी की भाभी काफी ग्लैमरस हैं.
करिश्मा नायडू का ड्रेस सेंस और मेकअप का अंदाज एकदम परफेक्ट रहता है. उनके लुक्स को इंस्टाग्राम की उनकी फोटोज में साफ देखा जा सकता है.
सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने भाई संदीप वोहरा और भाभी करिश्मा नायडू काा एक वीडियो शेयर किया है जो बेहद ही दिलचस्प है. इस वीडियो में सनी ने करिश्मा नायडू को भी टैग किया है.
करिशमा नायडू भी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह लगातार अपनी, सनी लियोनी और हसबैंड संदीप वोहरा की फोटोज शेयर करती रहती हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर की गईं अपनी तस्वीरों में करिश्मा नायडू बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं.
शादी की यह तस्वीरें सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अंकाउट पर शेयर की हैं जिसमें वह अपनी खूबसूरत भाभी करिश्मा नायडू के साथ शादी के दिलकश और हसीन पलो को एंजॉय करती दिख रही है.
करिश्मा की इन तस्वीरों को उनके फॉलोवर्स भी काफी पसंद करते हैं.