scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

PHOTOS: लुक्स में देते थे अमिताभ को टक्कर, बीमारी ने कर दी ये हालत..

PHOTOS: लुक्स में देते थे अमिताभ को टक्कर, बीमारी ने कर दी ये हालत..
  • 1/12
अमिताभ बच्चन की बादशाहत को जबरदस्त चुनौती देने वाले हैंडसम एक्टर विनोद खन्ना इन दिनों मुंबई के एक अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. बताया जा रहा है कि उनको कैंसर है. बीमारी ने एक्टर और सांसद विनोद खन्ना को इतना बदल दिया है कि तस्वीर में उनको देखकर आप चौंक जाएंगे.
PHOTOS: लुक्स में देते थे अमिताभ को टक्कर, बीमारी ने कर दी ये हालत..
  • 2/12
कुछ दिन पहले विनोद को शरीर में पानी की कमी की वजह से अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा. गिरगांव के एचएन रिलायंस फाउंडेशन एंड रिसर्च सेंटर में उनका इलाज चल रहा है. इस बीच उनकी एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें वे काफी कमजोर दिखाई दे रहे हैं.
PHOTOS: लुक्स में देते थे अमिताभ को टक्कर, बीमारी ने कर दी ये हालत..
  • 3/12
खबरों की मानें तो विनोद खन्ना को ब्लैडर कैंसर है. हालांकि इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. हालांकि विनोद खन्ना के बेटे राहुल खन्ना ने बताया था कि वह स्वस्थ हैं और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.
Advertisement
PHOTOS: लुक्स में देते थे अमिताभ को टक्कर, बीमारी ने कर दी ये हालत..
  • 4/12
विनोद की पहली फिल्म 'मन का मीत' (1968)  को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला. हालांकि इसके बाद एक हफ्ते में ही विनोद ने करीब 15 फिल्में साइन कीं. फिल्मों में कुछ सफलता के बाद विनोद ने गीतांजलि से शादी का फैसला किया. दोनों के दो बेटे अक्षय और राहुल खन्ना हैं.
PHOTOS: लुक्स में देते थे अमिताभ को टक्कर, बीमारी ने कर दी ये हालत..
  • 5/12
विनोद के मुताबिक, एक पार्टी के दौरान उनकी मुलाकात सुनील दत्त से हुई थी. सुनील एक फिल्म के लिए अपने भाई के किरदार के लिए किसी नए एक्टर की तलाश में थे. उन्होंने विनोद खन्ना को वो रोल ऑफर किया. लेकिन जब ये बात उनके पिता को पता चली तो उन्होंने विनोद पर बंदूक तान दी. उनका कहना था कि यदि वे फिल्मों में गए तो वो उन्हें गोली मार देंगे.
PHOTOS: लुक्स में देते थे अमिताभ को टक्कर, बीमारी ने कर दी ये हालत..
  • 6/12
दोबारा फिल्मी करियर शुरू करने के बाद विनोद ने 1990 में कविता से शादी की. दोनों का एक बेटा साक्षी और एक बेटी श्रद्धा खन्ना है.
PHOTOS: लुक्स में देते थे अमिताभ को टक्कर, बीमारी ने कर दी ये हालत..
  • 7/12
1999 में विनोद खन्ना को उनके इंडस्ट्री में योगदान के लिए फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवाॅर्ड से नवाजा गया था.
PHOTOS: लुक्स में देते थे अमिताभ को टक्कर, बीमारी ने कर दी ये हालत..
  • 8/12
फिल्मों में कई भूमिकाएं निभाने के बाद विनोद खन्ना ने समाज सेवा के लिए साल 1997 में राजनीति में प्रवेश किया और भारतीय जनता पार्टी के सहयोग से साल 1998 में गुरदासपुर से चुनाव लड़कर लोकसभा सदस्य बने. बाद में केन्द्रीय मंत्री के रूप में भी उन्होंने काम किया. विनोद खन्ना इस बार के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा के टिकट पर गुरदासपुर से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं.
PHOTOS: लुक्स में देते थे अमिताभ को टक्कर, बीमारी ने कर दी ये हालत..
  • 9/12
सफलता के शिखर पर रहते हुए 1982 में विनोद खन्ना ने अचानक ऐसा फैसला लिया कि फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया. विनोद अपने आध्यात्मिक गुरु रजनीश (ओशो) की शरण में चले गए और ग्लैमर की दुनिया को उन्होंने बाय-बाय कह दिया. ओशाे के आश्रम में इस सुपरस्टार ने बर्तन धोने और माली का काम किया.
Advertisement
PHOTOS: लुक्स में देते थे अमिताभ को टक्कर, बीमारी ने कर दी ये हालत..
  • 10/12
फिल्मों के प्रति प्यार विनोद को फिर फिल्मों में खींच लाया और 1987 में उन्होंने 'इंसाफ' फिल्म से वापसी की. चार-पांच साल तक नायक बनने के बाद विनोद धीरे-धीरे चरित्र भूमिकाओं की ओर मुड़ गए.
PHOTOS: लुक्स में देते थे अमिताभ को टक्कर, बीमारी ने कर दी ये हालत..
  • 11/12
विनोद खन्ना कुछ समय पहले शाहरुख-काजोल की फिल्म 'दिलवाले' में नजर आए थे.
PHOTOS: लुक्स में देते थे अमिताभ को टक्कर, बीमारी ने कर दी ये हालत..
  • 12/12
विनोद खन्ना वैसे सलमान खान के साथ बहुत सी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. सलमान उन्हें अपने लिए लकी मानते हैं.
Advertisement
Advertisement