मॉडल से एक्टर बने 32 वर्षीय गुरमीत चौधरी ने बयान दिया है कि अब वह किसी भी सेक्सी सीन में काम नहीं करेंगे.
एक्टर गुरमीत चौधरी ने फिल्म 'वजह तुम हो' में एक्ट्रेस सना खान के साथ बोल्ड और इंटीमेट सीन दिए थे जिससे फिल्म उन्हें काफी आलोचनाए भी झेलनी पड़ी थी.
बॉलीवुड फिल्म 'वजह तुम' हो से चर्चा में आए एक्टर गुरमीत चौधरी ने टीवी पर बन रही अपनी बोल्ड इमेज को लेकर ये खुलासा किया है
हॉरर फिल्म 'खामोशियां' में भी अपनी को-स्टार और एक्टर सपना पब्बी के साथ इंटीमेट सीन की वजह से गुरमीत चौधरी और उनकी एक्ट्रेस वाइफ देबिना बेनर्जी के रिश्तों में अनबन की खबरें आ रही थीं.
गुरमीत के इस बयान से ना केवल वह अपनी बोल्ड इमेज को बदलने के मूड में दिखाई दे रहे हैं बल्कि फिल्मों में अपनी छवि को अब सिंपल रखना चाहते हैं.
गुरमीत चौधरी फिलहाल अपने आने वाले प्रोजेक्टस में बिजी हैं.
गुरमीत चौधरी की आने वाली फिल्म 'लाली की शादी में लड्डू हुआ दीवाना' 7 अप्रैल को रिलीज होगी. गुरमीत के अपोजिट इस फिल्म में अक्षरा हासन और विवान शाह भी लीड रोल में नजर आएंगे.