बॉलीवुड के ग्लैमर से निकल राजनीति के गलियारों तक कई बड़े स्टार्स राजनेता बने हैं. देश की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी में भी कई टीवी, बॉलीवुड और रीजनल फिल्मों के कलाकारों ने अपनी खास जगह बनाई है. 6 अप्रैल को BJP का 38वां स्थापना दिवस है.
आइए जानें, किन बड़े कलाकारों ने थामा इस पार्टी का दामन...
पटना बिहार से जीतने के बाद अटल बिहारी की सरकार के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा हेल्थ और वेलफेयर मंत्री बने. इसके अलावा बॉलीवुड के वेटरेन एक्टर शत्रुघन सिन्हा बीजेपी सरकार में कल्चर और आर्ट विंग के मंत्री भी रहे.
धर्मेन्द्र 2004 से 2009 तक बीकानेर से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद थे.
एक्ट्रेस से पॉलिटीशियन बनीं हेमा मालिनी 1999 में बीजेपी से जुड़ी हुई है. फरवरी 2004 में उन्होंने ऑफीशियली बीजेपी ज्वाइन की 2003 से 2009 के बीच हेमा राज्यसभा की नॉमिनेटेड मेंबर रहीं. हेमा मथुरा से बीजेपी सांसद हैं.
वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव में हिस्सा लेते हुए किरण खेर ने सक्रिय राजनीति में कदम रखा. बीजेपी के टिकट पर वे चंडीगढ़ से चुनाव लड़ीं और कांग्रेस उम्मीदवार पवन बंसल और आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवार और बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग को हराकर जीत हासिल की.
वर्ष 1997 और 1999 में वे दो बार पंजाब के गुरदासपुर क्षेत्र से भाजपा की ओर से सांसद चुने गए. 2002 में वे संस्कृति और पर्यटन के केन्द्रिय मंत्री भी रहे. इसके 6 माह बाद ही उनको अति महत्वपूर्ण विदेश मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री बना दिया गया.
1991 के दौरान रामायण सीरियल में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी 1991 में भाजपा के टिकट से गुजरात की सबरकाठा सीट से सांसद रहे. हालांकि 1996 में उन्होंने सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लिया.
वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में बप्पी लहरी भाजपा के टिकट पर बंगाल की श्रीरामपुर संसदीय सीट से इलेक्शन लड़े थे और तभी से वो पार्टी की राज्य ईकाई के निमंत्रित सदस्य भी हैं.
रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखालिया (अब टोपीवाला) का वनवास भाजपा में आकर ख़त्म हुआ. दीपिका वडोदरा से भाजपा की टिकट पर सांसद रहीं. लेकिन राजनीति उन्हें रास नहीं आई और उन्हें सक्रिय राजनीति से दूरी बना ली.
परेश रावल भारत के अहमदाबाद पूर्व संसदीय क्षेत्र से वर्तमान सांसद है. यह भारतीय जनता पार्टी के राजनेता है.
साल 2014 के आम चुनावों में मनोज तिवारी उत्तर पूर्वी दिल्ली लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार घोषित किए गए और चुनाव जीत गए. अब वे दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष हैं.
यूपी में जन्मे रवि किशन ने टीवी सीरियल, बॉलीवुड फिल्मों सहित कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया है और अभी हाल ही में रवि किशन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए हैं.
स्मृति ईरानी ने साल 2003 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण की और दिल्ली के चादनी चौक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा. हालांकि वे ये चुनाव जीत नहीं पाईं. वर्ष 2004 में इन्हें महाराष्ट्र यूथ विंग का उपाध्यक्ष बनाया गया. वर्ष 2010 में उन्हें भाजपा महिला मोर्चा की कमान सौंपी गई. वर्ष 2011 में वे गुजरात से राज्यसभा की सांसद चुनी गई. भारतीय आम चुनाव, 2014 में स्मृति ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी संसदीय सीट से चुनाव लड़ा और उन्हें कड़ी चुनौती दी.
टीवी एक्ट्रेस रहीं वाणी त्रिपाठी भी बीजेपी का हिस्सा हैं. वाणी भाजपा की राष्ट्रीय सचिव रह चुकी हैं.
बीजेपी में शामिल हुईं बॉलीवुड अभिनेत्री रिमी सेन पीएम मोदी से काफी प्रभावित हैं. आपको बता दें कि जल्द ही पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं और ऐसा कहा जा रहा है कि रिमी सेन बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार भी कर सकती हैं.
असम में बीजेपी की सबसे कम उम्र की विधायक अंगूरलता डेका मॉडल और अभिनेत्री रह चुकी हैं.
भोजपुरी एक्ट्रेस-मॉडल कशिश खान ने भी बीजेपी का हाथ थाम लिया है.
1991 के दौरान चर्चित रामायण धारावाहिक में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी 1991 में भाजपा के टिकट से गुजरात की सबरकाठा सीट से सांसद रहे. हालांकि 1996 में उन्होंने सक्रिय राजनीति से सन्यास ले लिया. फिलहाल वो रावण की जिंदगी पर लेक्चर देते हैं.
रामायण के हनुमान दारा सिंह पहले ऐसे खिलाड़ी थे जो 2003 से 2009 के बीच राज्यसभा के सांसद रहे. उन्हें भाजपा ने राज्यसभा के लिए नामित किया था.
रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली (अब टोपीवाला) का वनवास भाजपा में आकर खत्म हुआ. दीपिका वडोदरा से भाजपा की टिकट पर सांसद रहीं. लेकिन राजनीति उन्हें रास नहीं आई और उन्हें सक्रिय राजनीति से दूरी बना ली.
महाभारत में कभी न भुलाया जाने वाला श्रीकृष्ण का किरदार निभाने वाले नीतीश भारद्वाज ने भी भाजपा के टिकट पर राजनीति का स्वाद चखा. नीतीश भारद्वाज 1996 में जमशेदपुर से सांसद रहे. उसके बाद इसके बाद उन्होंने दोबारा मराठी फिल्मों में अपनी किस्मत अजमाई और फिलहाल एक मराठी डांस रियलिटी शो के जज भी रहे.