scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सुनील का कपिल को जवाब- आपकी 'बदतमीजी' की वजह से चुप था

सुनील का कपिल को जवाब- आपकी 'बदतमीजी' की वजह से चुप था
  • 1/9
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच सोशल मीडिया पर जंग छ‍िड़ी हुई है. पहले सुनील ने बोला कि कपिल ने शो पर नहीं बुलाया. फिर कपिल बोले मैंने 100 बार फोन किया. ये सुनकर सुनील ग्रोवर जंग के मैदान में उतर आए हैं. उन्होंने साफ कह दिया कि मैं चुप आपकी बद्तमीजियों की वजह से हूं.
सुनील का कपिल को जवाब- आपकी 'बदतमीजी' की वजह से चुप था
  • 2/9
सुनील ने ट्वीट कर लिखा कि अब सभी लोग जानते हैं कि मैं आपके शो में क्यों वापसी नहीं कर रहा हूं. मैं आपके नए शो क‍ि बात नहीं कर रहा हूं. आप पुराने किस्से का रोना रो रहे हैं. मैं एक साल तक नहीं बोला क्योंकि आपकी बदतमीजी सामने आती ताकि आपकी गरिमा बनी रहे.
सुनील का कपिल को जवाब- आपकी 'बदतमीजी' की वजह से चुप था
  • 3/9
बहुत अच्छा काम किया है हमने साथ. अभी भी फालतू नहीं बोलूंगा. ध्यान से पढ़ो. मैं आपके नए शो की बात कर रहा हूं, पुराने शो की नहीं.
Advertisement
सुनील का कपिल को जवाब- आपकी 'बदतमीजी' की वजह से चुप था
  • 4/9
तुम एक अच्छे कॉमेडियन हो ये बात सब जानते हैं. अपना ध्यान रखो, किडनी दो और लीवर एक ही होते हैं. मैं फ‍िर से अपनी बात दोहराना चाहूंगा कि मैं पुराने शो की नहीं नए शो पर वापसी की बात कर रहा था. नए शो के लिए बहुत शुभकामनाएं.

सुनील का कपिल को जवाब- आपकी 'बदतमीजी' की वजह से चुप था
  • 5/9
सुनील का ये बोलना कि किडनी दो और लीवर एक है कपि‍ल की खराब तबियत और उसकी वजह की ओर साफ इशारा कर रहे हैं.
सुनील का कपिल को जवाब- आपकी 'बदतमीजी' की वजह से चुप था
  • 6/9
बता दें जल्द ही मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने नए शो 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' से छोटे पर्दे पर वापसी करेंगे. इसी शो पर सुनील को वापस देखने के लिए फैन ने उनसे सवाल किया था. इसके जवाब में सुनील ग्रोवर ने पोस्ट करते हुए लिखा कि मुझे कभी बुलाया नहीं गया.



सुनील का कपिल को जवाब- आपकी 'बदतमीजी' की वजह से चुप था
  • 7/9
इस मैसेज को पढ़कर कपि‍ल शर्मा बेहद नाराज हो गए और उन्होंने कहा कि सुनील उनके नाम का फायदा उठा रहा है. एक साल से वो चुप था अब फिर बोल रहा है. मैंने उसे 100 बार कॉल किया था. मुझे उसकी अब कोई जरूरत नहीं है.
सुनील का कपिल को जवाब- आपकी 'बदतमीजी' की वजह से चुप था
  • 8/9
नए शो के पहले सुनील और कपिल के बीच शुरू हुए विवाद ने पुरानी यादों को ताजा कर दिया.
सुनील का कपिल को जवाब- आपकी 'बदतमीजी' की वजह से चुप था
  • 9/9
वहीं इन दोनों की जुबानी जंग देख फैंस के लिए दोनों को छोटे पर्दे पर साथ देखना अब मुश्किल मालूम पड़ रहा है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement