scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

नए शो से पहले कपिल को मिली लग्जरी वैनिटी वैन, PHOTOS

नए शो से पहले कपिल को मिली लग्जरी वैनिटी वैन, PHOTOS
  • 1/5
साल 2017 में विवादों का हिस्सा रहे कॉ‍मेडियन कपि‍ल शर्मा जल्द ही सोनी टीवी पर वापसी कर रहे हैं. कपि‍ल के शो का प्रोमो लॉन्च हो चुका है. सोनी की ओर से ट्विटर पर जारी प्रोमो में कपिल अपने पुराने मजाकिया अंदाज में नजर आ रहे हैं. इसी के साथ होली के दिन कपि‍ल ने अपने फैंस के साथ उनकी नई वैनिटी की फोटोज शेयर की हैं. कपि‍ल की वैनिटी सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इस वैनिटी को दिलीप छाबड़िया ने ड‍िजाइन किया है. इसका लुक काफी लग्जरी है.
नए शो से पहले कपिल को मिली लग्जरी वैनिटी वैन, PHOTOS
  • 2/5
कपिल सोनी चैनल पर  ‘फैमिली टाइम विथ कपिल शर्मा’ के साथ वापसी कर रहे हैं. ये शो बच्चों के डांस रियलिटी शो की जगह दिखाया गया जाएगा.
नए शो से पहले कपिल को मिली लग्जरी वैनिटी वैन, PHOTOS
  • 3/5
बता दें कपिल शर्मा 6 महीने के ब्रेक के बाद टीवी पर दोबारा वापसी कर रहे हैं. ब्लड प्रेशर की परेशानी, गुस्सा और डिप्रेशन के चलते कपि‍ल को अपने कॉमेडी शो को बंद करना पड़ा था.
Advertisement
नए शो से पहले कपिल को मिली लग्जरी वैनिटी वैन, PHOTOS
  • 4/5
नशे की लत से उबरने के लिए कपिल ने बेंगलुरु के एक रिहैबीलिएशन सेंटर से मदद भी ली थी. बाद में उनकी दूसरी फिल्म फिरंगी रिलीज हुई जो बॉक्स ऑफिस पर नाकाम हो गई. अब टीवी पर फिर कपिल की वापसी हो रही है.
नए शो से पहले कपिल को मिली लग्जरी वैनिटी वैन, PHOTOS
  • 5/5
चर्चा है कि कपिल के नए प्रोजेक्ट में उनके पुराने साथी भी नजर आ सकते हैं. कपिल को दोबारा टीवी पर देखना दिलचस्प होगा.
Advertisement
Advertisement