साल की शुरुआत से ही विवादों में रहा कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का शो द कपिल शर्मा शो गिरती टीआरपी के कारण बंद करना पड़ा. बता दें कि शो के को-स्टार सुनील ग्रोवर के साथ हुए झगड़े के बाद कपिल के शो की ज्यादातर टीम ने उनका साथ छोड़ दिया था. आने वाले साल में कपिल एक बार फिर से एक नए कॉमेडी शो को होस्ट करते नजर आएंगे.
टीवी पर कपिल के अलावा भी कई सितारे चर्चा में रहे कोई रेप केस में फंसा तो कोई जेल गया तो किसी पर घरेलू हिंसा का आरोप लगा. आइए जानें, ऐसे ही टीवी एक्टर्स के बारे में...
सोनी टीवी पर शुरू हुए ऐसे ही ऐ शो पहरेदार पिया की को अपनी कहानी की वजह से बैन का सामना करना पड़ा. शो में एक नौ साल के लड़के की शादी 18 साल की लड़की से होते दिखाया गया था और विवाद इतना बढ़ा की इस शो को बंद करना पड़ा. अब शो की स्टोरी लाइन और नाम को बदलकर इसे फिर से सोनी टीवी पर प्रसारित किया जा रहा है.
8 साल बाद शुरू हुआ रिएलिटी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शुरू होते ही उस समय विवादों का हिस्सा बन गया जब अक्षय कुमार की टिप्पणी पर शो की जज मल्लिका दुआ ने आपत्ति जताई.ये मामला कई दिनों तक मीडिया की सुर्ख़ियों में बना रहा.
सोनी टीवी पर आने वाले चर्चित सीरियल 'बेहद' के एक्टर पीयूष सहदेव को मुंबई पुलिस ने रेप के आरोप में गिरफ्तार किया था. उन पर मॉडल बताई जाने वाली एक युवती ने ये आरोप लगाए हैं. मुंबई की वर्सोवा पुलिस स्टेशन ने शिकायत मिलने पर पीयूष को गिरफ्तार किया था और फिर कोर्ट ने पीयूष को 27 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा था. बाद में यह खबर भी सामने आई कि पीयूष के ऊपर लगे रेप के आरोप मेडिकल टेस्ट में कन्फर्म हो गए.
एक्ट्रेस संजीदा शेख और उनके परिवार पर उनकी भाभी ने घरेलू हिंसा का मामला दर्ज किया था. संजीदा शेख टीवी सीरियल 'लव का है इंतजार' में नजर आ रही हैं. मुंबई मिरर की खबर के अनुसार संजीदा की भाभी ने आरोप लगाया कि 27 मई को जब वह अपने पिता से फोन पर बात कर रही थीं, तब उनके ससुराल वालों ने उन्हें मारा. रिपोर्ट के अनुसार इस घटना के बाद जाकिरा बानो अपने परिवार के पास अहमदाबाद चली गईं और उसके बाद अस्पताल में भी एडमिट थीं. डिसचार्ज होने के बाद जाकिरा बानो ने संजीदा और उनके परिवार के खिलाफ सरखेज पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई.
टीवी की चर्चित खबरों में अमित टंडन की वाइफ रूबी टंडन क जेल जाना भी शामिल है. रूबी टंडन. दुबई के एक जेल में बंद हैं. अमित की पत्नी रुबी एक डर्मेटॉलजिस्ट हैं. रुबी पर कुछ सरकारी अधिकारियों से बदतमीजी करने का आरोप लगा है.
बिग बॉस कंटेस्टेंट रही मॉडल मंदाना करीमी ने अपने पति और ससुराल वालों पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. जिसके बाद वो कई दिनों तक खबरों में रहीं लेकिन बाद में उन्होंने अपनी रिपोर्ट वापस ले ली थी.