कई अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड जीत चुकी मूवी लेन्स एक पॉर्न एडिक्ट की जिंदगी दिखाती है. कहानी है एक ऐसे शख्स की जो एक महिला के साथ वर्चुअल सेक्स रिलेशनशिप बनाता है. आइए देखते हैं 12 मई को कई भाषाओं में रिलीज होने वाली इस मूवी के कुछ सीन...
फिल्म के निर्देशक और अभिनेता जयप्रकाश राधाकृष्णनन हैं. उनका कहना है कि आज के वक्त में लोग वर्चुअल सेक्स के आदी हो जाते हैं. इस पर बात की जानी चाहिए.
फिल्म में मौजूद शख्स का पत्नी से संबध खराब होने लगता है, क्योंकि उसे महिलाओं से वर्चुअल रिलेशन की लत पड़ जाती है.
बाद में उसकी मुलाकात एक अजनबी से होती है और वह उसे सुसाइड का लाइव ब्रॉडकास्ट स्काइपे पर देखने के लिए कहता है.
फिल्म पॉर्न वीडियो और लोगों की प्राइवेसी से जुड़े विषयों को भी फोकस करती है. असल में मूवी में दिखाया गया है कि किस तरह एक कपल के निजी पलों को हिडेन कैमरे में कैद कर लिया गया और दुनिया उस वीडियो को देखती है.
मूवी तमिल, अंग्रेजी और मलयालम में रिलीज हो रही है. आगे देखिए फिल्म की कुछ और PHOTOS...