scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

क्या श्रीदेवी ने करवाई थी लिप सर्जरी, मौत से पहले हुई थी चर्चा

क्या श्रीदेवी ने करवाई थी लिप सर्जरी, मौत से पहले हुई थी चर्चा
  • 1/8
54 साल की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी का शनिवार रात दुबई में निधन हो गया. वह दुबई में एक पारिवारिक शादी में हिस्सा लेने गई थीं. एक्ट्रेस के परिवार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक मौत की वज‍ह हार्ट अटैक है.
क्या श्रीदेवी ने करवाई थी लिप सर्जरी, मौत से पहले हुई थी चर्चा
  • 2/8
पिछले दिनों श्रीदेवी अपनी लिप सर्जरी को लेकर भी चर्चा में थीं.  पिछले दिनों एक इवेंट में पति बोनी कपूर के साथ नजर आईं एक्ट्रेस श्रीदेवी के लिप काफी अजीब नजर आ रहे थे.
क्या श्रीदेवी ने करवाई थी लिप सर्जरी, मौत से पहले हुई थी चर्चा
  • 3/8
सोशल मीडिया पर भी उनका वीडियो काफी वायरल हुआ था. फैंस ने यह भी कहा था कि उन्होंने लिप जॉब कराई है तो उसका असर बिलकुल खराब हुआ है.
Advertisement
क्या श्रीदेवी ने करवाई थी लिप सर्जरी, मौत से पहले हुई थी चर्चा
  • 4/8
श्रीदेवी डायरेक्टर अनुराग बासु द्वारा करवाई गई सरस्वती पूजा के लिए पहुंचीं थीं. इसी दौरान कैमरे की नजरें उनके लिप्स के बिगड़े शेप पर जा पहुंची. जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने लिप सर्जरी करवाई है.
क्या श्रीदेवी ने करवाई थी लिप सर्जरी, मौत से पहले हुई थी चर्चा
  • 5/8
जब श्रीदेवी से इस सर्जरी के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि मैंने ऐसी कोई सर्जरी नहीं करवाई है. श्रीदेवी का कहना है कि मैं एक हेल्दी लाइफ जीती हूं, मैं पावर योगा करती हूं और इसी के साथ एक बेलैंस्ड डाइट भी लेती हूं. श्रीदेवी भले ही कुछ भी कहें लेकिन उनका चेहरा कुछ और ही कहानी बता रहा था.
क्या श्रीदेवी ने करवाई थी लिप सर्जरी, मौत से पहले हुई थी चर्चा
  • 6/8
बता दें, श्रीदेवी परिवार के साथ एक रिश्तेदार के शादी समारोह में शिरकत करने पहुंची थीं.चार दशकों तक सिल्वर स्क्रीन पर चांदनी बिखेरनी वाली श्रीदेवी ने हाल ही में 'मॉम' फिल्म में अहम रोल निभाया था.
क्या श्रीदेवी ने करवाई थी लिप सर्जरी, मौत से पहले हुई थी चर्चा
  • 7/8
इससे पहले इंग्लिश विंग्लिश से कमबैक कर उन्होंने पर्दे पर जबरदस्त वापसी की थी. श्रीदेवी ने दर्जनों सुपरहिट फ़िल्में की हैं.
क्या श्रीदेवी ने करवाई थी लिप सर्जरी, मौत से पहले हुई थी चर्चा
  • 8/8
श्रीदेवी की मौत से पूरा देश दुखी है. कमल हासन, रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, ऋष‍ि कपूर ने इसे सदमा बताया है.
Advertisement
Advertisement