scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जयललिता के साथ 'भगवान' बनी थीं श्रीदेवी, यादगार हैं साउथ की ये फिल्में

जयललिता के साथ 'भगवान' बनी थीं श्रीदेवी, यादगार हैं साउथ की ये फिल्में
  • 1/6
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी का दुबई में हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया. श्रीदेवी ने बेहद कम उम्र से फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में काम करना शुरू किया था. वो मशहूर तो हिन्दी फिल्मों से हुईं लेकिन उन्होंने साउथ में भी कई फिल्मों में शानदार काम किया. बहुत कम लोग इस बारे में जानते हैं कि श्रीदेवी ने एक फिल्म में जयललिता के साथ भी बाल कलाकार के रूप में काम किया था. इसमें जयललिता ने देवी पार्वती का जबकि श्रीदेवी ने भगवान मुरुगन का रोल प्ले किया था. आइए जानते हैं श्रीदेवी की दक्षिण भारत की उन फिल्मों के लिए जिनके अभिनय को आज भी याद किया जाता है.
जयललिता के साथ 'भगवान' बनी थीं श्रीदेवी, यादगार हैं साउथ की ये फिल्में
  • 2/6
Sigappu Rojakkal: 1978 में आई ये फिल्म एक थ्रिलर फिल्म थी. इसे पी भारतीराजा ने डायरेक्ट किया था. श्रीदेवी ने एक जवान लड़की का रोल प्ले किया था जो एक सीरियल किलर से प्यार के चक्कर में पड़ जाती है. फिल्म में उनके अपोजिट कमल हासन थे. इस फिल्म को आज भी याद किया जाता है.
जयललिता के साथ 'भगवान' बनी थीं श्रीदेवी, यादगार हैं साउथ की ये फिल्में
  • 3/6
Moondram Pirai: बालू महेंद्रा ने इस फिल्म का निर्देशन किया था. इस फिल्म में श्रीदेवी ने एक पागल लड़की का रोल प्ले किया था जो जवान उम्र में 12-13 साल की लड़की की तरह बरताव करने लगती है. फिल्म में उनके अपोजिट कमल हासन थे. फिल्म में दोनों के अभिनय की काफी प्रशंसा कि गई थी. बाद में इसे हिंदी में 'सदमा' के  नाम से बनाया गया.
Advertisement
जयललिता के साथ 'भगवान' बनी थीं श्रीदेवी, यादगार हैं साउथ की ये फिल्में
  • 4/6
Meendum Kokila: ये एक कॉमेडी फिल्म थी जिसका निर्देशन जी एन रंगाराजन ने किया था. इस फिल्म में भी उनके अपोजिट कमल हासन थे. फिल्म में कमल श्रीदेवी से शादी करने के बाद किसी और स्त्री से प्रेम करते नजर आते हैं. फिल्म में श्रीदेवी के किरदार को बेहद रोचक ढंग से पेश किया गया साथ ही ये किरदार साउथ फिल्मों में उनकी सबसे बेहतरीन कॉमेडी फिल्म माना जाता है.
जयललिता के साथ 'भगवान' बनी थीं श्रीदेवी, यादगार हैं साउथ की ये फिल्में
  • 5/6
Vayathinile: इस फिल्म में उन्होंने 16 साल की लड़की का किरदार प्ले किया था. फिल्म में उनके साथ साउथ के दो बड़े स्टार रजनीकांत और कमल हासन ने काम किया था. इन दोनों बड़े कलाकारों की मौजूदगी के बावजूद भी उनके अभिनय की सराहना की गई.
जयललिता के साथ 'भगवान' बनी थीं श्रीदेवी, यादगार हैं साउथ की ये फिल्में
  • 6/6
Moondru Mudichu:  ये फिल्म श्रीदेवी के जीवन की एक अहम फिल्म थी. इसी फिल्म से उन्होंने लीड एक्ट्रेस के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. अपनी पहली ही फिल्म में उन्हें कमल हासन और रजनीकांत के साथ अभिनय करने का मौका मिला था.
Advertisement
Advertisement