संजय कपूर ने खलीज टाइम्स को बताया, जब श्रीदेवी की मौत हुई तब वह होटल
के कमरे में ही थीं. हम सब सकते में हैं, उन्हें कभी भी दिल से जुड़ी कोई
बीमारी नहीं हुई थी.
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस को जब हार्ट अटैक आया तब वह हॉटल के रूम में अकेली ही थीं. उनके साथ पति बोनी कपूर, बेटी खुशी नहीं थे.
मुंबई में शाम तक श्रीदेवी का पार्थिव शरीर पहुंचने की उम्मीद
है. उनके पार्थिव को अंतिम संस्कार से पहले दर्शन के लिए रखा जाएगा. श्रीदेवी के घर के बाहर फैंस का जमावड़ा लगा हुआ है.
बेहतरीन अदाकारा के जाने से पूरे बॉलीवुड
में गम का माहौल है. प्रियंका चोपड़ा से लेकर सुष्मिता सेन तक
तमाम एक्टर, एक्ट्रेस और डायरेक्टर-प्रोड्यूसर श्रीदेवी की मौत की खबर से
सदमे में हैं. ट्विटर पर श्रीदेवी के अचानक दुनिया को अलविदा कहने की खबर पर हर कोई शोक-संवेदनाएं व्यक्त कर रहा है.
चार दशकों तक सिल्वर स्क्रीन पर चांदनी बिखेरनी वाली श्रीदेवी ने हाल ही में मॉम फिल्म में अहम रोल निभाया था. इससे पहले इंग्लिश विंग्लिश मूवी से उन्होंने पर्दे पर जबरदस्त वापसी की थी. श्रीदेवी के साथ खुदा गवाह, मिस्टर इंडिया और चांदनी जैसी बड़ी सुपरहिट फिल्मों के नाम भी जुड़े हैं.
श्रीदेवी के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया. राष्ट्रपति ने ट्वीट कर लिखा, 'फिल्म स्टार श्रीदेवी की मौत से दुखी हूं. वह लाखों फैंस का दिल तोड़ कर गई हैं. उनकी लम्हें और इंग्लिश विंग्लिश जैसी फिल्में दूसरे कलाकारों के लिए प्रेरणा हैं. उनके परिजनों और करीबी लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.'
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से भी श्रीदेवी के निधन पर शोक जाहिर किया गया. पीएम की ओर से किए गए इस ट्वीट में लिखा, 'प्रसिद्ध अभिनेत्री श्रीदेवी के असमय और अचानक निधन से दुखी हूं. लंबे करियर में उन्होंने अलग-अलग तरह के यादगार रोल निभाए. मैं इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ हूं. उनकी आत्मा को शांति मिले.'