श्रीदेवी के निधन के करीब 71 घंटे बाद उनका पार्थिव शरीर मुंबई स्थित उनके घर पहुंचा. यह 71 घंटे उनके घरवालों के लिए भारी तो रहे ही, साथ ही उनके फैंस को भी इससे धक्का लगा. इसी दौरान उनके मौत के कारणों को लेकर कई सवाल उठने लगे. पहले उनके मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट कहा जा रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि डूबने से मौत हुई है. जानिए पिछले तीन दिनों में क्या हुआ और आगे क्या होने वाला है...
श्रीदेवी का शव परिवार को कब सौंपा गया ?
मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे श्रीदेवी का पार्थिव शरीर परिवार को सौंप दिया गया था.
किसे सौंपा गया श्रीदेवी का शव ?
श्रीदेवी का शव बोनी कपूर के भांजे सौरभ मल्होत्रा को सौंपा गया.
एयरपोर्ट के लिए कब निकला श्रीदेवी का शव ?
मंगलवार दोपहर करीब 2.30 बजे शव दुबई एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ.
दुबई से कब निकला श्रीदेवी का शव ?
मंगलवार शाम 7 बजे दुबई से जेट रवाना हुई.
श्रीदेवी का पार्थिव शरीर कब आया मुंबई ?
रात करीब 9.30 बजे श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई पहुंचा. (अवॉर्ड फंक्शन में रणवीर सिंह और मनीष पॉल के साथ श्रीदेवी)
एयरपोर्ट पर कौन-कौन मौजूद था ?
मंगलवार रात करीब 9 बजे अनिल कपूर, हर्षवर्द्धन कपूर, अनिल अंबानी और टीना अंबानी एयरपोर्ट पहुंच गए थे. सोनम कपूर, रिया कपूर और अंशुला कपूर भी एयरपोर्ट पहुंची थीं.
एयरपोर्ट से कहां गया श्रीदेवी का शव ?
एयरपोर्ट से श्रीदेवी का शव उनके घर ग्रीन एकर्स ले जाया गया.
(मनीष मल्होत्रा और रानी मुखर्जी के साथ श्रीदेवी)
एयरपोर्ट से कब निकली एम्बुलेंस ?
रात करीब 10 बजे श्रीदेवी का पार्थिव शरीर लेकर एम्बुलेंस घर के लिए निकला.
घर कब पहुंचा श्रीदेवी का शव ?
10.35 के आस-पास श्रीदेवी का शव उनके घर पहुंच गया.
बुधवार को श्रीदेवी का पार्थिव शरीर कहां ले जाया जाएगा ?
बुधवार सुबह श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को सेलिब्रेशन क्लब ले जाया जाएगा. (अनिल कपूर के साथ श्रीदेवी)
लोग कब कर सकेंगे अंतिम दर्शन ?
सुबह 9.30 से 12.30 बजे तक लोग अंतिम दर्शन करेंगे.
(अपनी बेटियों के साथ श्रीदेवी)
कब होगा अंतिम संस्कार ?
3.30 से 5.30 बजे के बीच में विले पार्ले के पवन हंस शमशान गृह में अंतिम संस्कार किया जाएगा.
कब हुई श्रीदेवी की मौत ?
श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी को दुबई में रात 11-11.30 बजे के बीच हुआ.
क्या मौत को लेकर श्रीदेवी के पति से पूछताछ हुई?
हां. दुबई के लोकल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बोनी कपूर से वहां के प्रशासन ने ऑन कैमरा सामान्य पूछताछ की है.
निधन के समय कहां थीं श्रीदेवी ?
निधन के समय श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर के साथ दुबई के 2201 जुमेराह एमिरेट्स टॉवर होटल में रुकी थीं. (किसी इवेंट में प्रियंका चोपड़ा के साथ श्रीदेवी)
दुबई में किसलिए थीं श्रीदेवी?
वहां वो अपने भतीजे मोहित मारवाह की शादी अटेंड करने गई थीं. शादी में श्रीदेवी और बोनी के साथ उनकी छोटी बेटी खुशी कपूर भी गई थीं. 20 फरवरी को मोहित की शादी के बाद बोनी और खुशी कपूर मुंबई लौट गए थे, लेकिन श्रीदेवी वहीं रूक गई थीं. अपनी पत्नी को सरप्राइज देने बोनी फिर से दुबई गए थे.
निधन की खबर को किसने कंफर्म किया ?
श्रीदेवी के देवर संजय कपूर और भारतीय दूतावास ने इस न्यूज को कंफर्म किया था. संजय दुबई से मुंबई लौटे थे, तभी उन्हें उनके निधन की खबर मिली. इसके बाद संजय वापस दुबई के लिए रवाना हो गए थे.
कैसे हुआ निधन ?
पहले खबरें आई कि उनका निधन कार्डियक अरेस्ट से हुआ है, लेकिन सोमवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत का कारण बाथटब में डूबना बताया गया है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीदेवी के खून में अल्कोहल भी मिला है.
पार्थिव शरीर लाने में क्यों हुई देरी?
फोरेंसिक और दूसरी जांच की वजह से देरी हुई.
रात को कौन पहुंचा श्रीदेवी के घर ?
रात को श्रीदेवी के घर उनकी दोनों
बेटियों के आलावा अनिल कपूर की पत्नी, सलमान खान, पूनम ढिल्लन, राजकुमार
संतोषी, मोहित मारवाह, बोनी कपूर की बहन और बहनोई रीना और संदीप, अनिल
अंबनी, टीना अंबानी पहुंचे. (अपने परिवार के साथ श्रीदेवी)