सोनम कपूर की वेडिंग सेलिब्रेशन के बाद अब एक्ट्रेस के लिए एक और ग्रांड पार्टी ऑर्गनाइज होगी. दरअसल, आज यानि 9 जून को सोनम 33 साल की हो गई हैं. अपने जन्मदिन के मौके पर वह पति आनंद आहूजा संग लंदन में मौजूद है. फैन क्लब से लेकर आनंद के इंस्टा पेज पर सोनम की ही तस्वीरें छाई हुई हैं. आइये सोनम की लेटेस्ट फोटोज से ब्रेक लेकर देखें उनके बचपन की कुछ शानदार तस्वीरें.
अपनी बहन के साथ स्माइल करतीं सोनम कपूर.
शायद डांस मूव को परफॉर्म करने की कोशिश करती हुईं सोनम.
अपनी दादी संग सोनम कपूर की ये एक क्यूट क्लिक.
सोनम कपूर जितनी मासूम बचपन में थीं उतनी ही अभी भी नजर आती हैं.
फैट टू फिट में ट्रांसफोर्म हो चुकी सोनम बचपन में काफी गोल-मटोल नजर आती थीं.
कॉलेज के दिनों में सोनम कपूर का एक ये अंदाज
चाचा संजय कपूर के साथ सोनम कपूर
एक शादी समारोह के लिए हाथ में मेहंदी लगवाती सोनम कपूर.
सोनम कपूर की हालिया रिलीज फिल्म वीरे दी वेडिंग की बात करें तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है.