scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इंड‍ियन लुक में पति संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं सोनम

इंड‍ियन लुक में पति संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं सोनम
  • 1/8
वीरे दी वेड‍िंग की सफलता के बाद सोनम कपूर अपना बर्थडे मनाने के लिए लंदन निकल चुकी हैं. रव‍िवार सुबह सोनम को पत‍ि आनंद के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
इंड‍ियन लुक में पति संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं सोनम
  • 2/8
सोनम कपूर ने ऑफ वाइट लॉन्ग कुर्ता पहना था. सोनम और आनंद की जोड़ी को फैंस ने भी काफी पसंद किया है.
इंड‍ियन लुक में पति संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं सोनम
  • 3/8
लंबे समय से सोनम अपनी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त चल रहीं थी.लेकिन अब उनके पास समय है और जश्न मनाने के दो मौके, पहला फिल्म की सफलता दूसरा 9 जून को आने वाला उनका बर्थ डे.
Advertisement
इंड‍ियन लुक में पति संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं सोनम
  • 4/8
अपने बर्थडे प्लान के बारे में बात करते हुए सोनम ने बताया कि वो ए‍क छोटी सी पार्टी लंदन में रखेंगी. यहां उनके पत‍ि आंनद और बहन रिया उनके साथ मौजूद रहेंगे. सोनम के बर्थ डे की पार्टी लंदन में उनके घर में होगी.
इंड‍ियन लुक में पति संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं सोनम
  • 5/8
सोनम ने बताया कि मेरे दो फ्रेंड्स भी वहां मौजूद होंगे. मैं चाहती हूं कि स्वरा भी हमें ज्वाइन करे लेकिन बिजी शेड्यूल की वजह से मुझे नहीं लगता स्वरा हमारे साथ आएगी.
इंड‍ियन लुक में पति संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं सोनम
  • 6/8
सोनम ने बर्थडे प्लान के साथ लंदन में अपने नए घर के बारे में बताया कि वो  तीन बेडरूम घर है. यहां हम सब फैमिली के साथ वक्त बिताकर अपने खास दिन को मनाएंगे.
इंड‍ियन लुक में पति संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं सोनम
  • 7/8
सोनम कपूर की फिल्म ने दो दिन में 22 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
इंड‍ियन लुक में पति संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं सोनम
  • 8/8
PHOTO: योगेन शाह
Advertisement
Advertisement