scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

रणवीर की सिंबा पर बन रहे Funny Jokes सोशल मीडिया पर वायरल

रणवीर की सिंबा पर बन रहे Funny Jokes सोशल मीडिया पर वायरल
  • 1/7
रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म सिंबा का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर को देखने के बाद दर्शकों की इस पर मिली जुली प्रतिक्रिया आ रही है. कइयों को जहां ये ट्रेलर बहुत पसंद आया वहीं तमाम लोगों को इसमें कोई नयापन नहीं दिखा. फिल्म की निंदा करने वाले सोशल मीडिया यूजर्स इस पर मीम्स बना रहे हैं और बाकी लोग इन्हें शेयर कर रहे हैं.
रणवीर की सिंबा पर बन रहे Funny Jokes सोशल मीडिया पर वायरल
  • 2/7
फिल्म के ट्रेलर को रिलीज किए जाने के बाद से अब तक इसे यूट्यूब पर 3 करोड़ बार देखा जा चुका है. वहीं 5 लाख 57 हजार बार इसे लाइक किया गया है.
रणवीर की सिंबा पर बन रहे Funny Jokes सोशल मीडिया पर वायरल
  • 3/7
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी के बाद यह रणवीर की पहली फिल्म है. फिल्म का निर्देशन किया है रोहित शेट्टी ने.
Advertisement
रणवीर की सिंबा पर बन रहे Funny Jokes सोशल मीडिया पर वायरल
  • 4/7
यह फिल्म तमिल फिल्म टेंपर का हिंदी रीमेक है. क्योंकि निर्देशन रोहित शेट्टी का है तो उन्होंने इसकी कहानी को सिंघम से जोड़ने का प्रयास किया है.
रणवीर की सिंबा पर बन रहे Funny Jokes सोशल मीडिया पर वायरल
  • 5/7
सिंघम रोहित शेट्टी की सुपरहिट फिल्मों में शुमार है. इस फिल्म में अजय देवगन ने एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई थी.
रणवीर की सिंबा पर बन रहे Funny Jokes सोशल मीडिया पर वायरल
  • 6/7
बात करें रणवीर सिंह के किरदार की तो उन्होंने इस फिल्म में एक करप्ट पुलिसवाले की भूमिका निभाई है.

रणवीर की सिंबा पर बन रहे Funny Jokes सोशल मीडिया पर वायरल
  • 7/7
फिल्म के ट्रेलर में एक डायलॉग है जिसमें रणवीर सिंह कहते हैं- भाऊ.. टेल मी समथिंग आई डोंट नो. यूजर्स सबसे ज्यादा जोक्स इसी पर बना रहे हैं.
Advertisement
Advertisement