scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शशि कपूर के प्रेयर मीट में रोने लगी थीं रेखा, सामने आया वीडियो

शशि कपूर के प्रेयर मीट में रोने लगी थीं रेखा, सामने आया वीडियो
  • 1/8
क्टर शशि कपूर का 4 दिसंबर को मुंबई में निधन हो गया था. 8 तारीख को उनके लिए प्रेयर मीट रखा गया था. इसमें बहुत से लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. इस दौरान रेखा बहुत भावुक दिखीं और उनकी आंखों से आंसू बह रहे थे. यूट्यूब पर उनके प्रेयर मीट के कुछ वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें रेखा रोते हुए नजर आ रही हैं.
शशि कपूर के प्रेयर मीट में रोने लगी थीं रेखा, सामने आया वीडियो
  • 2/8
रेखा और शशि कपूर ने लगभग 19 फिल्मों में साथ काम किया था. जिसमें सुहाग, इज्जत, क्लर्क, प्यार की जीत, उत्सव, जमीन आसमान, विजेता, बसेरा, सिलसिला, कलयुग, नीयत, काली घटा, मुकद्दर जैसी फिल्में हैं.

शशि कपूर के प्रेयर मीट में रोने लगी थीं रेखा, सामने आया वीडियो
  • 3/8
यह प्रेयर मीट पृथ्वी थिएटर में रखा गया था. शशि कपूर के बेटे सारे मेहमानों का स्वागत कर रहे थे. दुख की इस घड़ी में वह हाथ जोड़े सभी का अभिवादन करते दिखे. 

Advertisement
शशि कपूर के प्रेयर मीट में रोने लगी थीं रेखा, सामने आया वीडियो
  • 4/8
उनके प्रेयर मीट में रणबीर कपूर, राजीव कपूर, रणधीर कपूर, करिश्मा, बबीता समेत समूचा कपूर खानदान शामिल हुआ था.

शशि कपूर के प्रेयर मीट में रोने लगी थीं रेखा, सामने आया वीडियो
  • 5/8
रानी मुखर्जी, हेमा मालिनी, किरण राव, नीलम कोठारी भी उनके प्रेयर मीट में पहुंचे थे.

शशि कपूर के प्रेयर मीट में रोने लगी थीं रेखा, सामने आया वीडियो
  • 6/8
 शशि कपूर किडनी की समस्या से जूझ रहे थे. वे कई सालों से डायलिसिस करा रहे थे.
शशि कपूर के प्रेयर मीट में रोने लगी थीं रेखा, सामने आया वीडियो
  • 7/8
60 और 70 के दशक में उन्होंने जब-जब फूल खिले, कन्यादान, शर्मीली, आ गले लग जा, रोटी कपड़ा और मकान, चोर मचाए शोर, दीवार कभी-कभी और फकीरा जैसी कई हिट फिल्में दी.

शशि कपूर के प्रेयर मीट में रोने लगी थीं रेखा, सामने आया वीडियो
  • 8/8
1984 में पत्नी जेनिफर की कैंसर से मौत के बाद शशि कपूर काफी अकेले रहने लगे थे और उनकी तबीयत भी बिगड़ती गई. बीमारी की वजह से शशि कपूर ने फिल्मों से दूरी बना ली. साल 2011 में शशि कपूर को भारत सरकार ने पद्म भूषण से सम्मानित किया था. 2015 में उन्हें दादा साहेब पुरस्कार भी मिल चुका था. कपूर खानदान के वो ऐसे तीसरे शख्स थे जिन्हें ये सम्मान हासिल हुआ था. 
Advertisement
Advertisement