टीवी एक्ट्रेस शमा सिकंदर की समंदर किनारे मस्ती करते हुए कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ये तस्वीरें शमा ने खास मौके पर शेयर की हैं.
दरअसल एक्ट्रेस राय लक्ष्मी के बर्थडे के मौके पर उन्हें बधाई देते हुए शमा सिकंदर ने इन फोटोज को शेयर किया है. शमा सिकंदर और राय लक्ष्मी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं.
शमा इन दिनों थाईलैंड में हॉलीडे मना रही हैं. दोस्तों संग बिताए पलों को कैमरे में कैप्चर करके शमा ने तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
शमा सिकंदर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इन दिनों टीवी और फिल्मों की दुनिया से दूर शमा अपने फैशन ब्रांड पर फोकस कर रही हैं.
शमा की पर्सनल लाइफ देखें तो कई स्टार्स के साथ उनका नाम जुड़ चुका है. लेकिन साल 2016 में शमा ने ये ऑफिशियल कर दिया था कि वो अमेरिकन बिजनेसमैन जेम्स मिलेरन के साथ दुबई में सगाई कर चुकी हैं.
शमा 2003 में सोनी टीवी के सीरियल ''ये मेरी लाइफ है'' से फेमस हुई थीं.
इसके बाद उन्होंने सीरियल 'बालवीर' में 'भयंकर परी' का किरदार निभाया था.
शमा ने शार्ट फिल्म ''सेक्सोहॉलिक'' से वापसी की थी. इस शॉर्ट फिल्म में शमा ने अपने को-स्टार के साथ कई किसिंग और बोल्ड सीन दिए थे. वे विक्रम भट्ट की वेब सीरीज ''माया'' में भी नजर आई हैं.