scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

मेट गाला 2019 में फिर जलवे बिखेरेंगी दीपिका-प्रियंका, देखें पुराने Looks

मेट गाला 2019 में फिर जलवे बिखेरेंगी दीपिका-प्रियंका, देखें पुराने Looks
  • 1/7
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर अपने स्टनिंग लुक्स के साथ मेट गाला 2019 के रेड कारपेट पर वॉक करेंगे. भारतीय फैंस दीपिका-प्रियंका के रेड कारपेट लुक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मेट गाला 2019 का काउंटडाउन शुरू हो गया है.

6 जनवरी को इस इवेंट का आयोजन है. इवेंट में शामिल होने के लिए दीपिका निकल चुकी हैं. एक्ट्रेसेस के मेट गाला 2019 लुक से रूबरू होने से पहले नजर डालते हैं उनके पिछले 2 सालों के लुक्स पर, जो काफी ज्यादा सुर्खियों में रहे थे.

मेट गाला 2019 में फिर जलवे बिखेरेंगी दीपिका-प्रियंका, देखें पुराने Looks
  • 2/7

मेट गाला 2018 में प्रियंका चोपड़ा Heavenly Bodies: Fashion and the Catholic Imagination के थीम पर तैयार हुई थीं. उन्होंने बरगंडी वेलवेट कलर का गाउन पहना था. इसके हुड पर रेड क्रिस्टल्स और गोल्ड बीडिंग की कारीगई की गई थी. राल्फ लॉरेन के इस आउटफिट को बनाने में 250 घंटे लगे थे.
मेट गाला 2019 में फिर जलवे बिखेरेंगी दीपिका-प्रियंका, देखें पुराने Looks
  • 3/7

प्रियंका चोपड़ा अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने से नहीं हिचकिचाती हैं. फैशन एक्टपर्ट्स ने प्रियंका चोपड़ा के इस लुक को काफी सराहा था.
Advertisement
मेट गाला 2019 में फिर जलवे बिखेरेंगी दीपिका-प्रियंका, देखें पुराने Looks
  • 4/7
वहीं मेट गाला 2018 में दीपिका पादुकोण ने रेड ड्रैप्ड आउटफिट पहना था. इसे प्रबल गुरुंग ने डिजाइन किया था. इस बोल्ड थाई हाई स्लिट गाउन को पहनकर दीपिका पादुकोण ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.
मेट गाला 2019 में फिर जलवे बिखेरेंगी दीपिका-प्रियंका, देखें पुराने Looks
  • 5/7
मेट गाला 2017 में भी प्रियंका चोपड़ा ने अपने लुक से सभी को इंप्रेस किया था. प्रियंका ने मोस्ट ड्रामेटिक आउटफिट पहना था. वे आइकॉनिक खाकी ट्रेंच कोट में नजर आई थीं. इस आउटफिट में सबसे ज्यादा हाईलाइट में रहा कोट में अटैच लॉन्ग ट्रेन.
मेट गाला 2019 में फिर जलवे बिखेरेंगी दीपिका-प्रियंका, देखें पुराने Looks
  • 6/7
हाई बन ने प्रियंका चोपड़ा के लुक को कॉम्पलिमेंट किया था. मेट गाला 2017 प्रियंका चोपड़ा के लिए सबसे ज्यादा खास रहा था. दरअसल, रेड कारपेट पर एक्ट्रेस ने अपने पति निक जोनस संग वॉक किया था. ये आउटफिट भी राल्फ एंड लॉरेन का डिजाइन किया था. हालांकि इस आउटफिट को लेकर प्रियंका को खूब ट्रोल भी किया गया था. लॉन्ग ट्रेन पर ढेरों मीम्स बने थे.

मेट गाला 2019 में फिर जलवे बिखेरेंगी दीपिका-प्रियंका, देखें पुराने Looks
  • 7/7

मेट गाला इवेंट में दीपिका पादुकोण इस साल तीसरी बार नजर आएंगी. उन्होंने 2017 में इस प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया था. 2017 में दीपिका पादुकोण ने टॉमी हिल्फिगर की ऑफ व्हाइट कलर की स्लिप ड्रेस पहनी थी. उनका फ्लॉवर क्राउन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा था.


PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement