scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

TV इंडस्ट्री का मशहूर चेहरा हैं रेप आरोपी करण, मोना स‍िंह संग था अफेयर

TV इंडस्ट्री का मशहूर चेहरा हैं रेप आरोपी करण, मोना स‍िंह संग था अफेयर
  • 1/7
टीवी एक्टर करण ओबेरॉय को मुंबई पुलिस ने रेप केस में गिरफ्तार किया है. एक्टर पर महिला ने आरोप लगाया है कि उन दोनों की मुलाकात 2016 में एक डेटिंग एप के जरिए हुई थी. इसके बाद दोनों दोस्त बने. इसके बाद करण ने उन्हें फ्लैट में मिलने बुलाया और वहां उनके साथ रेप करके वीड‍ियो बनाया. करण उन्हें लगातार ब्लैकमेल कर रहे हैं.

TV इंडस्ट्री का मशहूर चेहरा हैं रेप आरोपी करण, मोना स‍िंह संग था अफेयर
  • 2/7
करण टीवी इंडस्ट्री का चर्च‍ित नाम हैं. उनके कर‍ियर पर नजर डालें तो करण ओबेरॉय ने अपने कर‍ियर की शुरुआत मॉडल‍िंग से की. सबसे पहले टीवी इंडस्ट्री में उन्होंने महेश भट्ट के डायरेक्शन में बने सुपरह‍िट सीर‍ियल स्वाभ‍िमान से कदम रखा. इसके बाद शो द‍िशाएं में नजर आए.

TV इंडस्ट्री का मशहूर चेहरा हैं रेप आरोपी करण, मोना स‍िंह संग था अफेयर
  • 3/7
साल 2001 में करण ओबेरॉय म्यूज‍िक बैंड का ह‍िस्सा बने. इस ग्रुप का नाम था ए बैंड ऑफ बॉयज, जिसमें सुधांशु पांडे, शेरिन वारघसे, सिद्धार्थ हल्दीपुर और चैतन्य भोंसले ने कई गाने साथ गाए. इसके कुछ साल बाद ये सभी अलग-अलग हो गए.
Advertisement
TV इंडस्ट्री का मशहूर चेहरा हैं रेप आरोपी करण, मोना स‍िंह संग था अफेयर
  • 4/7
इस ग्रुप ने कभी, कभी वो एलबम भी र‍िलीज किया. इस बैंड के मेंबर ने साल 2004 में एक फिल्म Kiss Kis Ko में काम किया.
TV इंडस्ट्री का मशहूर चेहरा हैं रेप आरोपी करण, मोना स‍िंह संग था अफेयर
  • 5/7
इसके बाद करण ओबेरॉय एकता कपूर के ह‍िट शो जस्सी जैसी कोई नहीं में नजर आए. करण ने अंताक्ष‍री में बतौर एंकर भी काम किया.
TV इंडस्ट्री का मशहूर चेहरा हैं रेप आरोपी करण, मोना स‍िंह संग था अफेयर
  • 6/7
र‍िपोर्ट के मुताब‍िक करण ओबेरॉय और मोना स‍िंह साल 2006 में र‍िलेशन में थे. दोनों के बीच दोस्ती जस्सी जैसी कोई नहीं शो के दौरान हुई थी. अपने र‍िलेशन के बारे में मोना स‍िंह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि हम दोनों ने 16 से 18 महीने तक एक-दूसरे संग र‍िलेशन में थे. हम अच्छे दोस्त हैं. हमारे बीच कोई धोखा देने जैसी बात नहीं हुई. र‍िलेशन में चीजों को ठीक करने की दोनों ने कोश‍िश की, जब वो नहीं हुई तो हमने अलग होना बेहतर समझा. मोना ने य‍ह इंटरव्यू साल 2006 में ए‍क एंटरटेनमेंट पोर्टल को द‍िया था.
TV इंडस्ट्री का मशहूर चेहरा हैं रेप आरोपी करण, मोना स‍िंह संग था अफेयर
  • 7/7
PHOTOS: इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement