शक्ति कपूर ने फेमस होने से पहले लंबे समय तक स्ट्रगल किया था. सुनील दत्त ने उन्हें सपोर्ट किया.
सुनील उस समय फिल्म रॉकी बना रहे थे और बेटे संजय दत्त को बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले थे. सुनील ने शक्ति को फिल्म रॉकी में विलेन के रोल में कास्ट किया. लेकिन उन्हें लगा कि सुनील सिकंदरलाल कपूर नाम उनके विलेन के अवतार को सूट नहीं करेगा.
फिर जन्म हुआ शक्ति कपूर का. सुनील दत्त ने उन्हें उनका फिल्मी नाम दिया. फिल्म रॉकी में उनके काम की खूब सराहना हुई और उन्हें बॉलीवुड में जगह मिली.