भाबी जी घर पर हैं के सक्सेना जी को अब कौन नहीं जानता. मार और करंट खाने के बाद I Like It कहने वाले अनोखे लाल सक्सेना को देखते ही दर्शकों के चेहरे पर हंसी आ जाती है.
वैसे सक्सेना जी का असली नाम है सानंद वर्मा. भाबी जी घर पर है से पहले सानंद और भी टीवी शोज कर चुके हैं. इनमें सीआईडी, FIR, आरके लक्ष्मण की दुनिया, अदालत आदि प्रमुख हैं.
अपने नाम से कम और किरदार की वजह से ज्यादा फेमस सानंद वर्मा ऐड की दुनिया में भी काम कर चुके हैं और कुछ फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं.
पर्दे पर सानंद भले ही बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग की वजह से हिट हों लेकिन असल जिंदगी में वह सक्सेना जी के किरदार से थोड़े अलग हैं. सानंद को अकेले रहना अच्छा लगता है. इस वजह से वह मीडिया और पार्टियों से भी दूर रहते हैं.
शायद इसकी एक वजह ये हो सकती है कि सानंद का बचपन काफी संघर्ष में बीता है. वह 8 साल की उम्र से काम कर रहे हैं. आर्थिक अभाव में उनका स्कूल भी छूट गया था. हालांकि किसी तरह उन्होंने पढ़ाई जारी रखी थी.
सानंद के पिता का एक छोटा पब्लिशिंग हाउस था. यहां उन्होंने चपरासी से लेकर किताबें बेचने वाले का भी काम किया है. 8 साल की उम्र में सानंद 25 किलोमीटर पैदल चलकर किताबें बेचने के लिए पटना जाया करते थे.
वहीं 12 साल की उम्र में घर का खर्च चलाने के लिए सानंद ने ट्यूशन भी पढ़ाई है. हालांकि अब भाबी जी घर पर हैं का एक एपिसोड शूट करने के लिए वह 15 हजार रुपये की फीस लेते हैं.
फुर्सत में हॉलीवुड फिल्में देखने के शौकीन सानंद फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने की तैयारी में भी हैं. वहीं उनकी ख्वाहिश है कि वह एक फिल्म में विलेन का रोल भी निभाएं.
Pics: Instagram