scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

'संजय दत्त की गाई गणेश आरती होगी हिट'

'संजय दत्त की गाई गणेश आरती होगी हिट'
  • 1/7
संजय दत्त की आने वाली फिल्म 'भूमि' के लिए एक गणेश आरती रिकॉर्ड कर रहे हैं. संजय दत्त की रिकॉर्डिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर भी की गई थीं. संजय दत्त की कमबैक फिल्म भूमि के डायरेक्टर उमंग कुमार का कहना है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि यह हिट साबित होगी.
'संजय दत्त की गाई गणेश आरती होगी हिट'
  • 2/7
भूमि फिल्म के ट्रेलर के शुरुआत में ही संजय दत्त को गणेश आरती गाते सुना जा सकता है. इस फिल्म के डायरेक्टर उमंग ने गणेश आरती को रिकॉर्ड करने को लेकर कहा कि, असम में फिल्म का से शुरुआती सीन है और यही सीन आप ट्रेलर में भी देखते हैं, इसलिए जब यह विचार आया कि हमें आरती रिकॉर्ड करनी चाहिए, तो हम सबने फौरन कहा 'हां.'
'संजय दत्त की गाई गणेश आरती होगी हिट'
  • 3/7
उमंग कुमार ने कहा कि इसे किसी फिल्म के गाने की तरह नहीं गाया गया है बल्कि इसे भावपूर्ण तरीके से संजय दत्त ने गाया है. उमंग बोले, 'मुझे लगता है कि लोग इस आरती को कई सालों तक सुनेंगे. यह बड़ी हिट बनने जा रही है.'
Advertisement
'संजय दत्त की गाई गणेश आरती होगी हिट'
  • 4/7
संजय ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा, 'अगर आपने ट्रेलर देखा है तो आप पाएंगे कि यह 'जय गणेश' के साथ शुरू होता है. यह फिल्म का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है. हम सबने बैठकर यह तय किया कि हमे एक गाना बनाना चाहिए, जो फिल्म के महत्वपूर्ण हिस्से को दर्शाता है.'
'संजय दत्त की गाई गणेश आरती होगी हिट'
  • 5/7
गणेश आरती गाने से पहले संजय दत्त ने इसके लिए कुछ म्यूजिक ट्रेनिंग भी ली है.
'संजय दत्त की गाई गणेश आरती होगी हिट'
  • 6/7
संजय ने बताया कि वह अपने घर पर गणेश चतुर्थी मनाते हैं, इसलिए वह गणेश आरती गाने का मौका मिलने पर खुद को खुशकिस्मत मानते हैं.
'संजय दत्त की गाई गणेश आरती होगी हिट'
  • 7/7
फिल्म 'भूमि' बाप-बेटी के रिश्ते पर आधारित फिल्म है. एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी फिल्म में संजय की बेटी की भूमिका में नजर आ रही हैं. जेल रिहा होने के बाद की संलय दत्त की ये कमबैक फिल्म 22 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर पहले से ही हिट है जिसे देखने के बाद दर्शक फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.
Advertisement
Advertisement