सब टीवी के फेमस शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की टीम इन दिनों सिंगापुर में है. टीम अपकमिंग एपिसोड की शूटिंग के लिए सिंगापुर गई है. सिंगापुर में पूरी टीम काफी मेहनत कर रही है. मेहनत के साथ-साथ टीम स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए भी टाइम निकाल रही है.
टीम की कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों
में सभी साथ में मस्ती करते नजर आए. फोटोज देखकर साफ है कि टीम काफी एंजॉय
कर रही है.
सीरियल में बबीता का किरदार निभा रहीं मुनमुन दत्ता ने
भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर की है. फोटोज में सभी काफी
खूबसूरत नजर आए.
शो में टपु का किरदार निभा रहे राज आनंदकत ने भी
कई फोटोज शेयर किए हैं. एक फोटो में राज सांप गले में डाल कर पोज दे रहे
हैं. इस दौरान उनके चेहरे पर एक हल्की सी मुस्कान भी थी. फोटो शेयर करते
हुए उन्होंने लिखा- Meet My New Friend अजगर 🐍.
शो में इन दिनों चल
रहे ट्रैक की बात करें तो सोनू (आत्माराम और माधवी की
बेटी) का किरदार अदा कर रही निधि भानुशाली इन दिनों सीरियल से गायब हैं.
बीच में ऐसी खबरें आई थीं कि वो शो छोड़ रही हैं, तो लगता है कि सोनू ने अब
सीरियल को अलविदा कह दिया है.
वहीं पोपटलाल के लिए दो रिश्ते आते
हैं और हर बार की तरह इस बार भी बात नहीं बन पाई. लेकिन इस बार पोपटलाला को
काफी बुरा लगा है. और रिश्ता पक्का ना होने की बात को उन्होंने दिल पर ले
लिया है. आने वाले एपिसोड काफी रोमांचक होने वाले हैं.
फोटो- इंस्टाग्राम