सलमान खान बॉलीवुड के दबंग खान के नाम से जाने जाते हैं. 'मैने प्यार किया' के सलमान से लेकर टाइगर तक के सफर के बीच उनकी हर एक्शन के फैंस कायल हैं. लेकिन इसके पीछे छिपे राज को कम ही लोग जानते हैं. 27 दिसंबर 1965 को सलमान का जन्म इंदौर, मध्य प्रदेश में हुआ था. जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं कुछ अनसुनी बातें...
बात सलमान की हो तो सबसे पहले ध्यान आता है सुल्तान की सिक्स पैक बॉडी. उनके जैसे सिक्स पैक एब्स बनाकर शर्ट लेस होने के ट्रेंड को उनके फैंस जरूर अपनाना चाहते हैं. एक इंटरव्यू में जन्म के वक्त सलमान की देखभाल करने वाली दाई ने कई रोचक बातों का खुलासा किया था.
सलमान की दाई मां रुक्मणि भाटी ने बताया था कि सलमान का जन्म इंदौर के कल्याणमल नर्सिंग होम में हुआ था. उस वक्त उनका वजन 4 किलो के आसपास था.
बचपन में एकदम गोलमटोल और गोरे चिट्टे सलमान जन्म के 12 दिन तक मां सलमा के साथ अस्पताल में ही रहे थे. इसी दौरान उनका पूरा खयाल रखने का काम रुक्मणि ने किया था.
सलमान की दाई मां उस दिन को कभी नहीं भूलती जब उनके पैदा होने पर उन्हें 100 रुपये नेग मिले थे. यह नेग सलीम खान ने उन्हें दिया था. उस दौर में यह रकम बहुत मायने रखती थी.
वो बताती हैं कि बचपन से ही उनका खास ख्याल रखा जाता था. मालिश के लिए खासतौर पर सियागंज से तिल्ली का तेल लाते थे. इसी तेल से रोजाना एक घंटे सलमान की मालिश की जाती थी.
बचपन के इसी शानदार रख रखाव का असर आज भी दिखाई देता है. हाल ही में एक डांस रियलटी शो में खुद सलमान ने बचपन की यादें ताजा करते हुए बताया था कि इंदौर जाकर वो घोड़े से लेकर बैलगाड़ी तक सबकी सवारी किया करते थे.