जल्द ही सलमान खान के शो 'दस का दम' का फिनाले एपिसोड ऑन एयर होने जा रहा है.
इस खास एपिसोड के शूट के लिए शाहरुख खान दस का दम के सेट पर पहुंचे. उसी
दौरान कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का जन्मदिन भी मनाया गया. सुनील ग्रोवर ने अपना
बर्थडे सलमान और शाहरुख के साथ सेलिब्रेट किया.
सुनील के लिए ये वाकई एक यादगार पल साबित हुअा. इस मौके पर वह बेहद खुश नजर आए.
केक कटिंग के बाद सुनील ग्रोवर को केक खिलाते हुए शाहरुख खान.
दोनों दिग्गजों के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर सुनील ग्रोवर की खुशी सातवें आसमान पर थी.
शाहरुख स्पेशल एपिसोड में सुनील ग्रोवर अमिताभ बच्चन के लुक में दर्शकों को लोटपोट करते दिखेंगे.
दस का दम के इस स्पेशल एपिसोड में रानी मुखर्जी भी खान जोड़ी के साथ नजर आएंगी.