scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

रणबीर के बर्थ डे पर फ्रेंड ने रखी पार्टी, गेस्ट लिस्ट में ये CELEBS

रणबीर के बर्थ डे पर फ्रेंड ने रखी पार्टी, गेस्ट लिस्ट में ये CELEBS
  • 1/8
बॉलीवुड के हैंडसम हंक कपूर खानदान के टैलेंटेड बेटे रणबीर कपूर 28 सिंतबर को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके को खास बनाने के लिए उनके क्लोज फ्रेंड अयान मुखर्जी ने एक पार्टी रखी है. इस पार्टी में कई बड़े सेलेब्स का नाम गेस्ट लिस्ट में शामिल किया गया है. बता दें कि पिछले कई दिनों से रणबीर कपूर की पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के साथ कुछ वायरल फोटोज चर्चा में बनी हुई हैं.
रणबीर के बर्थ डे पर फ्रेंड ने रखी पार्टी, गेस्ट लिस्ट में ये CELEBS
  • 2/8
रणबीर और डायरेक्टर अयान मुखर्जी काफी अच्छे दोस्त हैं. खबरों के मुताबिक अयान, रणबीर के पाली हिल अपार्टमेंट में एक शानदार पार्टी देने वाले हैं. इस पार्टी का वेन्यू शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने डिजाइन किया हैं. 
रणबीर के बर्थ डे पर फ्रेंड ने रखी पार्टी, गेस्ट लिस्ट में ये CELEBS
  • 3/8
सबसे खास बात है पार्टी की गेस्ट लिस्ट जिसमें रणबीर के करीबी दोस्तों को शामिल किया गया है और इस लिस्ट में एक्टर वरूण धवन का नाम है.
Advertisement
रणबीर के बर्थ डे पर फ्रेंड ने रखी पार्टी, गेस्ट लिस्ट में ये CELEBS
  • 4/8
इसके अलावा एक्टर अर्जुन कपूर भी इस पार्टी में नजर आएंगे.
रणबीर के बर्थ डे पर फ्रेंड ने रखी पार्टी, गेस्ट लिस्ट में ये CELEBS
  • 5/8
रणबीर कपूर, एक्टर आदित्य रॉय कपूर के भी काफी अच्छे दोस्त हैं और ऐसे में आदित्य का नाम भी लिस्ट में है.
रणबीर के बर्थ डे पर फ्रेंड ने रखी पार्टी, गेस्ट लिस्ट में ये CELEBS
  • 6/8
डायरेक्टर करण जौहर के साथ ऐ दिल है मुश्‍िकल और बॉम्बे वैलवेट जैसी फिल्मों में काम कर चुके रणबीर के बर्थ डे में करण जौहर भी दि‍खेंगे.
रणबीर के बर्थ डे पर फ्रेंड ने रखी पार्टी, गेस्ट लिस्ट में ये CELEBS
  • 7/8
पिछले साल अपना बर्थ डे अनुराग बसु की फिल्म जग्गा जासूस के सेट पर सेलिब्रेट करने वाले रणबीर की पार्टी में अनुराग भी शामिल होंगे. इनके अलावा संजय दत्त की पत्नी मान्यता, राजकुमार हिरानी, विधु विनोद चोपड़ा, करीना और करिश्मा के अलावा फैमिली मेंबर्स भी इस शानदार पार्टी में शामिल होने वाले हैं.
रणबीर के बर्थ डे पर फ्रेंड ने रखी पार्टी, गेस्ट लिस्ट में ये CELEBS
  • 8/8
अयान ने रणबीर की पसंद का स्पेशल चॉकलेट केक मंगाया है.  बता दें कि रणबीर, अयान मुखर्जी की अगली फिल्म ‘ड्रैगन’ में लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की शूटिंग 15 अक्टूबर से शुरू होगी.
Advertisement
Advertisement